Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan आज करेंगे शादी, जानिए क्या हैं वेडिंग प्लांस
Advertisement
trendingNow1866152

Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan आज करेंगे शादी, जानिए क्या हैं वेडिंग प्लांस

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) आज यानी की 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
 

File Photo

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं. लोग लगातार बुमराह और संजना की शादी की तारीखों की अटकलें लगा रहे हैं. ऐसे में अब रिपोर्ट्स के हवाले से इस बात का खुलासा हो गया है कि बुमराह और संजना आज यानी की 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

  1. बुमराह आज गोवा में करेंगे शादी
  2. संजना संग आज शादी के बंधन में बंधेंगे बुमराह
  3. शादी में 20 से ज्यादा मेहमानों को आने की इजाजत नहीं

गोवा में आज होगी शादी

बुमराह और संजना (Sanjana Ganesan) आज गोवा में एक समारोह में शादी करेंगे. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में छपी एक खबर के मुताबिक शादी में इस जोड़े का परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. कोरोना वायरस के चलते ज्यादा लोगों को शादी में बुलावा नहीं दिया गया है. यह शादी ज्यादा हल्ला किए बिना प्राइवेट लोगों के साथ ही संपन्न की जाएगी.

20 से अधिक मेहमानों को शादी में आने की अनुमति नहीं

सूत्रों के अनुसार ये मालूम चला है कि बुमराह और संजना (Sanjana Ganesan) की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. शादी परिवार के ही कुछ लोगों के बीच की जाएगी. इस शादी में 20 से अधिक मेहमानों को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इतना ही नहीं बुमराह और संजना की शादी में मोबाइल फोन भी प्रतिबंधित रहेंगे. बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपनी शादी की खबर की पुष्टि नहीं की है.

VIDEO-

बुमराह ने बीच में छोड़ा इंग्लैंड दौरा

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया था कि वे निजी कारणों के चलते सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे. हालांकि बाद में ये खबरें सामने आईं कि अपनी शादी के चलते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से हटे हैं. भारत ने वह सीरीज 3-1 से अपने नाम की.

Trending news