Team India: टीम इंडिया का अगला कप्तान बनेगा ये युवा खिलाड़ी! इस दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow11631728

Team India: टीम इंडिया का अगला कप्तान बनेगा ये युवा खिलाड़ी! इस दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Indian Crciket: न्यूजीलैंड के एक दिग्गज बल्लेबाज ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. इस दिग्गज ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो आने वाले समय में टीम इंडिया का कप्तान बन सकता है. 

Team India: टीम इंडिया का अगला कप्तान बनेगा ये युवा खिलाड़ी! इस दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Indian Crciket Team: IPL एक ऐसी लीग है जिसने दुनिया को बड़े-बड़े स्टार क्रिकेटर दिए हैं. टीम इंडिया को भी आईपीएल से ही कई सितारे मिले हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टीम इंडिया के एक ऐसे युवा खिलाड़ी का नाम बताया है जो आने वाले समय में रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की कमान संभाल सकता है. ये खिलाड़ी इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी चल रहा है और टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा बन चुका है. 

केन विलियमसन ने की बड़ी भविष्यवाणी

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने भारतीय सलामी बल्लेबाल शुभमन गिल को विशेष खिलाड़ी करार देते हुए उम्मीद जताई कि उन्हें भविष्य में भारत और गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. विलियमसन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिपक्व होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिल जाएगी. विलियमसन ने कहा, 'गिल के लिए यह एक अविश्वसनीय साल था, लेकिन आप हमेशा इसे महसूस कर सकते है कि यह सिर्फ समय के बारे में है. हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि उनके पास कमाल की काबिलियत है. वह युवा और अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. उन्हें आने वाले समय में उन कप्तानों से अनुभव हासिल करना होगा जिनकी देखरेख में वह खेलेंगे.'

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से बदलेगा मैच

विलियमसन ने कहा कि वह आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से रोमांचित है. उन्होंने कहा कि इससे टीम को प्लेइंग 11 चयन के लिए अधिक दिमाग लगाना होगा. उन्होंने कहा, 'इससे काफी बदलाव आएगा.  जब आप टीमों का चयन कर रहे होते हैं, तो आप हमेशा किसी न किसी भूमिका पर ध्यान देते है. यह सभी के लिए नया है. यह देखना होगा कि इसका इस्तेमाल कैसे होता है.' उन्होंने कहा, 'यह ऐसा नियम है जिसका सभी टीम अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगी. इसे देखना रोमांचक होगा.'

अपने खेल पर दिया बड़ा बयान

विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2018 सीजन के फाइनल में पहुंची थी. पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी को भी छोड़ दिया था. उन्होंने कहा, 'इससे (कप्तानी छोड़ने) आप खेल के दौरान दिमाग लगाना बंद नहीं करते है. जब आप मैदान में होते हैं, तो आप टीम के लिए जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे होते हैं. आप अपने विचारों से दूसरों की मदद कर सकते है.'

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news