Ind vs NZ: टीम इंडिया को हो सकता है फायदा, कीवी टीम का बड़ा प्लेयर चोट से परेशान
Advertisement
trendingNow11024847

Ind vs NZ: टीम इंडिया को हो सकता है फायदा, कीवी टीम का बड़ा प्लेयर चोट से परेशान

न्यूजीलैंड 17 नवंबर से टीम भारत में सीरीज खेलगी, लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड का एक खतरनाक खिलाड़ी चोट से परेशान है. जिससे भारत को फायदा हो सकता है. 

Team India (file photo)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है. 17 नवंबर से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है. कीवी टीम का एक घातक प्लेयर चोट से परेशान है. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में. 

  1. चोट से परेशान कीवी कप्तान 
  2. रोहित बने टी20 टीम के कप्तान 
  3. 17 नवंबर से न्यूजीलैंड सीरीज 

ये खिलाड़ी है चोट से परेशान 

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को कोहनी की चोट से परेशान है. 17 नवंबर से न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के साथ सीरीज खेलनी है. केन विलियमसन बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी है. उन्होंने हमेशा ही भारत के खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं. अगर केन विलियमसन की चोट बढ़ जाती है तो वो भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे, जिससे भारतीय टीम का बड़ा खतरा टल सकता है. 

वर्ल्ड कप के दौरान उभर आई चोट 

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी चोट फिर उभर आयी लेकिन उन्होंने पिछले तीन मैच के दौरान अपने आप को संभाले रखा. विलियमसन ने कहा,  'चोट की वजह से वो ज्यादा परेशान नहीं है, वो अपने फिजियो से इस पर बहुत काम कर रहें है ताकि मैच के दौरान उन्हें ज्यादा परेशानी न हो.' कीवी टीम के हेड कोच ने कहा, 'केन विलियमसन अपने हेल्थ पर काम कर रहे हैं.'

17 नवंबर से जयपुर में टी20 सीरीज शुरू 

भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. भारत की 16 सदस्यीय टीम में IPL 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. ऋतुराज श्रीलंका सीरीज के दौरान भारत की ओर से डेब्यू कर चुके हैं.

रोहित शर्मा को बनाया गया नया टी20 कप्तान 

सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है. रोहित की नियुक्ति महज औपचारिकता थी जबकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लोकेश राहुल उपकप्तान होंगे.

भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

Trending news