कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने रबाडा (Kagiso Rabada) के एक ओवर में लगातार तीन छक्क जड़े
Trending Photos
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 21 रनों से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज को भी बचा लिया. वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. इस मुकाबले में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कप्तानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने बल्ले से अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी.
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसके बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. इसी बीच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टीम का मोर्चा संभाला और कप्तान पारी खेली. रबाडा (Kagiso Rabada) के एक ओवर में तो पोलार्ड ने छक्कों की झड़ी लगा दी.
Kieron Pollard in the 4th T20I:
51* off 25 balls (2 fours, 5 sixes)
1/24 in 4 overs (Conceded 1 four)No other captain scored a fifty at 200+ strike rate and had an economy of 6 or less across four overs in the same T20I. #WIvSA
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 1, 2021
वेस्टइंडीज की पारी के 19 ओवर में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने लगातार 3 छक्के लगाए और रबाडा (Kagiso Rabada) के इस ओवर में 25 रन लूट लिए. इस ओवर में रबाडा ने यॉर्कर से लेकर अपने सभी हथियार इस्तेमाल कर लिए लेकिन पोलार्ड के इस तूफान को रोक नहीं सके. इस एक ओवर ने वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए.
Pollard has taken on Rabada https://t.co/WaWskLs2vD | #WIvSA pic.twitter.com/n0JMnvgr6L
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 1, 2021
मुकाबले में टॉस हारकर वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पोलार्ड ने महज 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर किया.