KL Rahul: वर्ल्ड कप के एक सिंगल एडिशन में 400 रन पूरे करने वाले पहले पांचवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इसके साथ ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. 31 वर्षीय राहुल ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में 10 पारियां खेलीं
Trending Photos
World Cup Final: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को फाइनल में एक बेहद खास रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड कप के एक सिंगल एडिशन में 400 रन पूरे करने वाले पहले पांचवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इसके साथ ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. 31 वर्षीय राहुल ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में 10 पारियां खेलीं और 90.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 452 रन बनाए हैं. उनका औसत 75.33 का रहा. राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप में एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
दरअसल, फाइनल मैच के 41 वे ओवर में मिचेल स्टार्क ने केएल का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और केएल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए. स्टार्क ने लेंथ गेंद डाली और इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आउट किया जिसे जोश इंगलिस ने विकेट के पीछे लपक लिया. बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही. मिचेल स्टॉर्क ने शुभमन गिल (4) को जल्द चलता कर दिया, लेकिन यहां से इसे बाद खासकर कप्तान रोहित शर्मा (47) ने बहुत ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की. पावर-प्ले में स्कोर अच्छा बन रहा था, लेकिन भारत ने जहां 82 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट गिर गए. निगाहें जमने के बाद रोहित निकले, तो अय्यर (4) बड़ी पारी नहीं खेल सके.
इसके बाद विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ने टीम को उबारते हुए पटरी पर लाया, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना शुरू हो गया. और एक समय सूर्यकुमार एक छोर पर अकेले पड़ गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेहतरीन प्लानिगं और शानदार एक्जीक्यूशन शुरू से लेकर आखिर तक दिखाई पड़ी. और नतीजा यह रहा कि भारत कोटे के 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सका.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति की ओर बढ़ रही है. अबतक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरे हैं लेकिन लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने पिच पर पैर जमा लिए हैं. हेड ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. अब यहां से भारत से मैच निकलता हुआ नजर आ रहा है. लाबुशेन और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है.