IND vs BAN: केएल राहुल ने कप्तान बनते ही बदले अपने तेवर, WTC फाइनल पर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11482823

IND vs BAN: केएल राहुल ने कप्तान बनते ही बदले अपने तेवर, WTC फाइनल पर कही ये बड़ी बात

IND vs BAN 1st Test:बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने पर अपना प्लान बताया है. 

Photo (BCCI)

ICC World Test Championship 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के अपनी कमर कस ली है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) संभालते नजर आएंगे. राहुल ने इस मैच से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. 

WTC फाइनल पर राहुल का बड़ा बयान 

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का कहना है कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी. टीम इंडिया अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. ये तीनों ही खिलाड़ी चोटों की वजह से बाहर हैं. 

टीम इंडिया को जीतने होंगे सभी मैच

वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप दो में रहने के लिए अगले छह टेस्ट जीतने होंगे. भारतीय टीम इस समय 52.08 प्रतिशत प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत के साथ टॉप पर है. साउथ अफ्रीका 60 प्रतिशत लेकर दूसरे नंबर पर है. राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा. हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना है. हर दिन और हर सेशन में हम आकलन करेंगे कि बेस्ट प्रदर्शन के लिए क्या करना है.'

बेजबॉल क्रिकेट पर रखी अपनी राय

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जून में लंदन में खेला जाएगा. राहुल ने कहा, 'हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे. हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे. यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है. हर सेशन में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा.' उन्होंने बेजबॉल क्रिकेट पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है. वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया. क्रिकेट बदल रहा है.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news