World Cup Final: द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे केएल राहुल! विकेट के पीछे इतिहास रचने से बस एक कदम दूर
Advertisement
trendingNow11965411

World Cup Final: द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे केएल राहुल! विकेट के पीछे इतिहास रचने से बस एक कदम दूर

KL Rahul: राहुल द्रविड़ के नाम एक बेहद स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल द्रविड़ किसी सिंगल वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार बनाने वाले कीपर हैं. रिकॉर्ड लंबे समय से राहुल द्रविड़ के नाम पर है.

World Cup Final: द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे केएल राहुल! विकेट के पीछे इतिहास रचने से बस एक कदम दूर

Dismissals In World Cup: 19 नवंबर क्रिकेट की दुनिया का सुपर संडे साबित होने वाला है. इस दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया को 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर खिताब जीतने पर है. वैसे तो टीम इंडिया ने इस पूरे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी लेकिन अभी भी फाइनल में कई रिकार्ड्स इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं.

बेहद स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कीपर रहे राहुल द्रविड़ के नाम एक बेहद स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल द्रविड़ किसी सिंगल वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार बनाने वाले कीपर हैं. बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिसमिसल करने का रिकॉर्ड लंबे समय से राहुल द्रविड़ के नाम पर है. द्रविड़ ने 2003 के वर्ल्ड कप में कुल 16 शिकार किए थे. इसमें कैच और स्टंपिंग दोनों शामिल हैं. वहीं अब केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में कुल 16 शिकार बना चुके है. 

केएल राहुल इतिहास रच देंगे
इसका मतलब यह हुआ कि सिर्फ एक शिकार बनाते ही केएल राहुल इतिहास रच देंगे. वे भारत की तरफ से एक सिंगल वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार बनाने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे. वहीं अगर सिंगल वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा शिकार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड देखें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर है. उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में कुल 21 शिकार किए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टॉम लेथम (2019 वर्ल्ड कप) का 21 शिकार है. 

फाइनल मुकाबले की तैयारी
फिलहाल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. उम्मीद है कि वे यह रिकॉर्ड तोड़ भी देंगे. इधर फाइनल मुकाबले की तैयारी हो चुकी है. मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है. भारत ने अभी तक सभी मैच जीते हैं.

Trending news