27 गेंदों पर ही ठोक डाले 132 रन, गेंदबाज को दिया कभी न भूलने वाला सदमा
Advertisement
trendingNow11054566

27 गेंदों पर ही ठोक डाले 132 रन, गेंदबाज को दिया कभी न भूलने वाला सदमा

लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में जाफना किंग्स ने गॉल ग्लैडिएटर्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. इस मैच में जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. इस टीम के बल्लेबाजों ने सिर्फ 27 गेंदों पर 132 रन ठोक दिए.

27 गेंदों पर ही ठोक डाले 132 रन, गेंदबाज को दिया कभी न भूलने वाला सदमा

नई दिल्ली: अगर कोई बल्लेबाज मिलकर 27 गेंदों पर ही 132 रन ठोक दे, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन, लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में ऐसा ही जबरदस्त धमाका देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम होता है. लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में जाफना किंग्स ने गॉल ग्लैडिएटर्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. इस मैच में जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. इस टीम के बल्लेबाजों ने सिर्फ 27 गेंदों पर 132 रन ठोक दिए.

  1. गेंदबाज को दिया कभी न भूलने वाला सदमा
  2. किन बल्लेबाजों ने ठोके 27 गेंदों पर 132 रन 
  3. ग्लैडिएटर्स खिताब जीतने से 23 रन दूर रह गई

गेंदबाज को दिया कभी न भूलने वाला सदमा

अगर आप सोच रहे हैं कि ये चमत्कार कैसे हुआ, तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों के जरिए 27 गेंदों पर 132 रन बनाए थे. जाफना किंग्स के 5 बल्लेबाजों ने मिलकर 12 छक्के और 15 चौके लगाए. इस दौरान छक्कों से कुल 72 रन बने और चौकों से 60 रन बने. कुल मिलाकर इन बल्लेबाजों ने 27 गेंदों पर 132 रन चौकों और छक्कों के जरिए लूट लिए. जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने गॉल ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों को कभी न भूलने वाला सदमा दिया.

किन बल्लेबाजों ने ठोके 27 गेंदों पर 132 रन 

जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. इस दौरान श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो ने 8 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 41 गेंदों पर 63 रन बनाए. अफगानिस्तान के गुरबाज ने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर 35 रन ठोक दिए. इंग्लैंड के टॉम कोएलर ने 2 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 41 गेंदों पर 57 रन जड़े. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 2 छक्कों के सहारे 11 गेंदों पर 23 रन बनाए. श्रीलंका के तिसारा परेरा ने 2 छक्कों के दम पर 9 गेंदों पर 17 रन बनाए.

फाइनल में जाफना ने मारी बाजी 

जाफना किंग्स ने गुरुवार रात महेंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर गॉल की टीम को 9 विकेट पर 178 रन पर रोक दिया. जाफना किंग्स ने हाई स्कोरिंग फाइनल में गॉल ग्लैडिएटर्स को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी बार लंका प्रीमियर लीग (LPL) का खिताब जीत लिया. जाफना किंग्स ने 2020 में भी लीग के पहले सीजन में गॉल ग्लैडिएटर्स को 53 रन से मात देकर खिताब जीता था.

ग्लैडिएटर्स खिताब जीतने से 23 रन दूर रह गई

जीत के लिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गॉल ग्लैडिएटर्स ने भी जोरदार शुरुआत की. गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए सबसे ज्यादा रन उसके दोनों ओपनर ने ही बनाए. गुनाथिलका ने 21 गेंदों पर 54 रन और कुसल मेंडिस ने 28 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम 178 रन ही बना सकी और 23 रन से मुकाबला हार गई. जाफना किंग्स की ओर से हसारंगा और चतुरंगा ने 2-2 विकेट चटकाए. फाइनल मुकाबले में 41 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलने वाल अविष्का को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया. अविष्का ने टूर्नामेंट में 10 मैचों में 1 शतक, 2 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए और वो दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे. टूर्नामेंट में एकमात्र शतक अविष्का फर्नांडो ने ही बनाया.

Trending news