Cricketer Retires: IPL-2023 के बीच संन्यास लेगा ये दिग्गज! BCCI के इस कदम से हो गया साफ
topStories1hindi1623827

Cricketer Retires: IPL-2023 के बीच संन्यास लेगा ये दिग्गज! BCCI के इस कदम से हो गया साफ

Indian Cricketer Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज 31 मार्च से होना है. इस लीग में कई धुरंधर खिलाड़ी कमाल दिखाने को बेताब होंगे. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो आईपीएल के दौरान या बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को विराम दे सकता है. 

Cricketer Retires: IPL-2023 के बीच संन्यास लेगा ये दिग्गज! BCCI के इस कदम से हो गया साफ

Indian Premier League- 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार 22 मार्च को खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत दर्ज की. अब सभी की नजरें 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) पर लगी हैं. इस बीच एक दिग्गज और अनुभवी ओपनर को लेकर अटकलें हैं कि वह इसी सीजन के बीच या बाद में संन्यास का ऐलान कर सकता है.


लाइव टीवी

Trending news