IND vs BAN: टीम इंडिया ने गंवा दिया जीता हुआ मैच, बांग्लादेश ने पहले वनडे में 1 विकेट से हराया
India vs Bangladesh 1st ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला वनडे ढाका में खेला गया. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था. बांग्लादेश की कमान लिटन दास संभाल रहे हैं.
Trending Photos

India vs Bangladesh 1st ODI Live Score and Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला वनडे ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था. वह टी20 वर्ल्ड कप-2022 के बाद पहली बार मैदान पर उतरे. बांग्लादेश की कमान लिटन दास के पास है जिन्हें तमीम इकबाल के चोटिल होने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसी को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज अहम है.
More Stories