IND vs BAN: टीम इंडिया ने गंवा दिया जीता हुआ मैच, बांग्लादेश ने पहले वनडे में 1 विकेट से हराया
Advertisement
trendingNow11469613

IND vs BAN: टीम इंडिया ने गंवा दिया जीता हुआ मैच, बांग्लादेश ने पहले वनडे में 1 विकेट से हराया

India vs Bangladesh 1st ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला वनडे ढाका में खेला गया. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था. बांग्लादेश की कमान लिटन दास संभाल रहे हैं. 

India vs Bangladesh Live
LIVE Blog

India vs Bangladesh 1st ODI Live Score and Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला वनडे ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था. वह टी20 वर्ल्ड कप-2022 के बाद पहली बार मैदान पर उतरे. बांग्लादेश की कमान लिटन दास के पास है जिन्हें तमीम इकबाल के चोटिल होने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसी को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज अहम है. 

04 December 2022
19:16 PM
19:00 PM

बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता मैच 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मेहदी हसन ने नाबाद 41 रन की पारी खेल इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत दिलाई.  

18:52 PM

44 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

बांग्लादेश की टीम ने 44 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मेहदी हसन (31 रन) और मुस्तफिजुर रहमान (4 रन) हैं.

18:32 PM

43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

बांग्लादेश की टीम ने 43 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मेहदी हसन (18 रन) और मुस्तफिजुर रहमान (4 रन) हैं.

18:26 PM

बांग्लादेश को लगा नौवां झटका 

बांग्लादेश ने 139 रन पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज ने हसन महमूद को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया.

18:20 PM

बांग्लादेश को लगा आठवां झटका 

बांग्लादेश ने 135 रन पर ही अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप सेन ने अपना दूसरा विकेट हासिल किया.

18:03 PM

कुलदीप सेन को मिला पहला विकेट

कुलदीप सेन ने अपने करियर का पहला विकेट हासिल कर बांग्लादेश को सातवां झटका दिया है. कुलदीप सेन ने अफीफ हुसैन को अपना शिकार बनाया.

18:01 PM

बांग्लादेश को लगा छठा झटका 

बांग्लादेश ने 128 रन पर ही अपना छठा विकेट गंवा दिया है. महमूदुल्लाह के बाद मुशफिकुर रहीम भी आउट हो गए हैं.

17:29 PM

बांग्लादेश की आधी टीम हुई आउट 

बांग्लादेश ने 128 रन पर अपनी आधी टीम गंवा दी है. शार्दुल ठाकुर ने महमूदुल्लाह के रूप में बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया. 

17:06 PM

29 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

बांग्लादेश की टीम ने 29 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं. क्रीज पर महमूदुल्लाह (8 रन) और मुशफिकुर रहीम (11 रन) हैं.

16:49 PM

टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता

बांग्लादेश की टीम ने 95 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. वॉशिंगटन सुंदर ने लिटन दास के बाद शाकिब अल हसन का भी विकेट हासिल कर लिया है. विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा.

16:39 PM

टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता

टीम इंडिया के गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया है. बांग्लादेश ने 74 रन पर लिटन दास के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. लिटन दास 41 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. 

15:56 PM

17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

बांग्लादेश की टीम ने 17 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. क्रीज पर लिटन दास (34 रन) और शाकिब अल हसन (11 रन) हैं.

15:39 PM

टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता

बांग्लादेश की टीम ने 26 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक को पवेलियन को रास्ता दिखाया.

15:10 PM

7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

बांग्लादेश की टीम ने 7 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं. क्रीज पर लिटन दास (6 रन) और अनामुल हक (12 रन) हैं.

14:41 PM

टीम इंडिया को पहली ही गेंद पर मिला विकेट 

टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर ने पारी की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया है. दीपक चाहर ने नजमुल होसैन को अपना शिकार बनाया. 

14:37 PM

टीम इंडिया 186 रनों पर हुई ढेर 

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में 186 रनों पर ही ढेर हो गई है. टीम इंडिया केवल 41.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए.

14:23 PM

केएल राहुल 73 रन बनाकर आउट

WICKET: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 73 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें इबादत हुसैन ने अनामुल के हाथों कैच कराया. राहुल ने 70 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. भारत को 178 रन के टीम स्कोर पर लगा 9वां झटका.

14:07 PM

38 ओवर बाद भारत 168/8

टीम इंडिया ने 38 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं. फिलहाल केएल राहुल 63 और मोहम्मद सिराज 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

13:53 PM

दीपक चाहर खाता खोले बिना लौटे

WICKET: दीपक चाहर पारी के 35वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट, शाकिब अल हसन की गेंद पर वह lbw आउट हुए. चाहर खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का 8वां विकेट 156 के स्कोर पर गिरा.

13:52 PM

सुंदर 19 रन बनाकर आउट

WICKET : भारत को 5वां झटका 152 के टीम स्कोर पर लगा, जब वॉशिंगटन सुंदर को शाकिब अल हसन ने इबादत हुसैन के हाथों कैच करा दिया. सुंदर ने 43 गेंदों पर 19 रन बनाए. शाहबाज अहमद बल्लेबाजी को उतरे.

13:19 PM

राहुल ने चौके से पूरा किया अर्धशतक

केएल राहुल ने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इबादत हुसैन की गेंद पर चौका लगाते हुए निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया. 

13:07 PM

25 ओवर बाद भारत 105/4

भारत ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं. फिलहाल केएल राहुल 21 और वॉशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

12:17 PM

भारत को लगा चौथा झटका

WICKET: भारतीय टीम का चौथा विकेट श्रेयस अय्यर (24) के रूप में गिरा. पारी के 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर इबादत हुसैन ने उन्हें पवेलियन भेजा. श्रेयस बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को ऊंचा उड़ा बैठे, मुश्फिकुर रहीम ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. श्रेयस ने 39 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाए.

11:55 AM

शाकिब ने 3 गेंदों में लिए 2 विकेट

अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पारी के 11वें ओवर में 3 गेंदों में 2 विकेट लिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया. रोहित ने 31 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिर तीसरी गेंद पर विराट कोहली पवेलियन लौट गए. उन्हें लिटन दास ने लपका. कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 9 रन बनाए. 

11:39 AM

शिखर धवन आउट, बांग्लादेश को मिली पहली सफलता

WICKET: भारतीय ओपनर शिखर धवन 7 बनाकर आउट हो गए. पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने उन्हें बोल्ड किया. धवन ने 17 गेंद खेलीं और एक चौका लगाया. विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे.

11:34 AM

रोहित ने 9वीं गेंद पर जड़ा पहला चौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का पहला चौका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया. उन्होंने हसन महमूद के ओवर की तीसरी गेंद को स्क्वायर कट लगाते हुए बाउंड्री के लिए भेजा. 

11:33 AM

रोहित और धवन ओपनिंग के लिए उतरे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए उतरे हैं. रोहित स्ट्राइक पर हैं. बांग्लादेश के लिए पहला ओवर पेसर मुस्ताफिजुर रहमान कर रहे हैं.

11:06 AM

बांग्लादेश की प्लेइंग-XI

बांग्लादेश (प्लेइंग-XI): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन

11:02 AM

केएल राहुल करेंगे विकेटकीपिंग

केएल राहुल इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया गया है. कुलदीप सेन डेब्यू करेंगे.

भारत (प्लेइंग-XI) - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन

10:44 AM

बांग्लादेश ने जीता टॉस 

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

10:40 AM

सीनियर खिलाड़ियों की वापसी

विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. तीनों ही स्टार बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में हिस्सा नहीं थे और उन्हें आराम दिया गया था.

10:39 AM

रोहित और लिटन आमने-सामने

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का शुरुआती मैच ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास है जबकि लिटन दास को बांग्लादेश की कप्तानी सौंपी गई है.

Trending news