IND vs NZ 1st Test Day 1 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से शुरू होना था, लेकिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के चलते पहले दिन का खेल धुल गया. आलम यह था कि टॉस भी नहीं हो सका. अब सबकी निगाहें दूसरे दिन के खेल पर टिकी हैं.
Trending Photos
India vs New Zealand 1st Test DAY 1 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज आज से शुरू होनी थी, लेकिन बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इतनी बारिश पड़ी कि बिना टॉस के लिए खेल रद्द करना पड़ा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया की नजर अपने पहले स्थान को मजबूत करने पर है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-0 जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर एक और क्लीन स्वीप पर है.
पहले दिन बारिश बनी विलेन
बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में फैंस बड़ी उत्सुकता के साथ पहले दिन का खेल देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा. एक दिन पहले से बारिश शुरू हुई, जो मैच के पहले दिन रुक-रुककर होती रही. नतीजन पहला और दूसरा सेशन रद्द करने के बाद दिन का ही खेल रद्द करना पड़ा. फैंस और खिलाड़ियों को दूसरे दिन खेल की उम्मीदें होंगी. हालांकि, दूसरे दिन भी बारिश की संभावना है.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विरात कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल, एजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ'रूर्के.