IND vs SA: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, अफ्रीका को 16 रनों से हराकर जीती सीरीज
Advertisement
trendingNow11377218

IND vs SA: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, अफ्रीका को 16 रनों से हराकर जीती सीरीज

IND vs SA 2nd T20 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा था.

Photo (BCCI)
LIVE Blog

India vs South Africa 2nd T20 live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. कोविड 19 महामारी के बाद यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं. आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी, ऐसे में टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली हैं. टीम इंडिया ने अपने घर में साउथ अफ्रीका को अभी तक एक बार भी टी20 सीरीज में नहीं हराया है. 

02 October 2022
23:11 PM
23:03 PM

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरे मुकाबले में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी. 

22:49 PM

6 गेंदों पर 37 रनों की जरूरत 

साउथ अफ्रीका की टीम ने 19 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं. टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में 37 रनों की जरूरत है.

22:06 PM

18 गेंदों पर 74 रनों की जरूरत 

साउथ अफ्रीका की टीम ने 17 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं. टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 18 गेंदों पर 74 रनों की जरूरत है.

21:24 PM

10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम ने 10 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. क्विंटन डी कॉक 21 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर खेल रहे है.

21:09 PM

इस बड़ी वजह से रोका गया मैच

खराब लाइट के कारण भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच को रोका गया है. स्टेडियम की एक तरफ की फ्लड लाइट खराब हो गई है. 

21:05 PM

अर्शदीप सिंह ने झटके दो विकेट 

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने टेम्बा बवूमा के बाद राइली रूसो को भी आउट कर दिया है. साउथ अफ्रीका ने 2 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं. 

20:47 PM

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया है. अर्शदीप सिंह ने टेम्बा बवूमा को 0 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

20:34 PM

टीम इंडिया ने बनाए 237 रन 

टीम इंडिया ने 20 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका को ये मुकाबला जीतने के लिए 238 रनों की जरूर है. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 57 रन और विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए. 

20:28 PM

17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 194/2

टीम इंडिया ने 17 ओवर के बाद 194/2 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 55 रन और विराट कोहली 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं.  

20:27 PM

18 के बाद टीम इंडिया का स्कोर

टीम इंडिया ने 18 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए हैं. विराट कोहली 40 रन और सूर्यकुमार यादव 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.  

20:25 PM

16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 171/2

टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 171/2 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 48 रन और विराट कोहली 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.  

20:00 PM

राहुल 57 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है और ओपनर केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवरों में 113/2 है.

 

19:50 PM

केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक 

केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. केएल राहुल ने 24 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 

19:48 PM

9.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 91/1

केएल राहुल- 48 रन
रोहित शर्मा- 43 रन बनाकर आउट

 

19:42 PM

रोहित शर्मा हुए आउट

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. इस पारी में रोहित शर्मा ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. 

19:31 PM

8 के बाद टीम इंडिया का स्कोर

टीम इंडिया ने शुरुआती 8 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 73 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ही बल्लेबाज काफी तेज गति से रन बना रहे हैं. 

19:21 PM

पावर प्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर

टीम ने शुरुआती 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 रन और केएल राहुल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई है. 

19:12 PM

4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत की है. टीम ने शुरुआती 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 14 रन और केएल राहुल 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

19:00 PM

टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत 

टीम इंडिया ने अपनी पारी की शुरुआत काफी सधी हुई की है. टीम ने शुरुआती 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाए हैं.

18:45 PM

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है. साउथ अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा पहला ओवर कर रहे हैं. 

18:35 PM

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावूमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.

18:34 PM

दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह. 

18:31 PM

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस 

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत लिया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी. 

18:18 PM

टीम इंडिया की संभावित एकादश: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

18:18 PM

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

Trending news