भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी है. इस मैच के पहले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते थे, वहीं अगले 2 मुकाबले में जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी.
21:50 PM
रद्द हुआ सीरीज का आखिरी मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है. इस मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ 3.3 ओवर खेले थे. इसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.
21:00 PM
थमने का नाम नहीं ले रही बारिश
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. मैच में अभी 3.3 ओवर ही फेंके गए हैं और टीम इंडिया ने 2 विकेट खोए हैं. बारिश के चलते ज्यादा समय खराब हो रहा है और इससे ये बात तय है कि मैच में और ज्यादा ओवर काटे जाएंगे.
20:28 PM
तेज हुई बारिश
बैंगलोर में बारिश अब काफी तेज हो गई है और इस वक्त ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच में थोड़े ओवर और कटेंगे. मैच फिर शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि अभी बारिश रुके ऐसा लग नहीं रहा है.
बारिश ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बार से मैच में खलल डाल दी है. हालांकि माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि बारिश ज्यादा देर नहीं होगी और थोड़ी ही देर में खिलाड़ी फिर मैदान पर लौट आएंगे.
20:07 PM
ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर किया निराश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवे टी20 में भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ फिर फ्लॉप रहे हैं. गायकवाड़ इस मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 3.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28 रन पर 2 विकेट.
20:00 PM
ईशान किशन हुए बोल्ड
पहले ओवर में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन दूसरे ओवर में आउट हो गए हैं. ईशान को लुंगी एनगिडी ने 15 रन पर बोल्ड कर दिया है. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 20 रन पर एक विकेट.
19:53 PM
ईशान का हमला
बारिश के बाद जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ तो ईशान किशन गरज पड़े. साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर आए कप्तान केशव महाराज के ओवर में ईशान ने 2 छक्के समेत 16 रन कूट डाले.
19:41 PM
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला डेब्यू का मौका
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को इस मैच में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. कारण ये रहा कि कप्तान पंत ने एक बार भी प्लेइंग 11 नहीं बदली. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के लिए ये सीरीज बाहर बैठकर ही कट गई है. वहीं दीपक हुड्डा भी इस सीरीज बाहर ही रहे.
19:33 PM
इस समय फेंकी जाएगी पहली गेंद
ये मैच अब शाम 7 बजे की जगह 7 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह ये ही रही है कि बारिश ने इस मैच में बड़ा खलल डाल दिया.
साीरीज के 5वें ंमैच में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीरीज में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.
19:02 PM
बारिश ने डाला खलल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है. ये मैच शुरू भी नहीें हो पाया और बारिश आ गई. टीम इंडिया के बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे ही थे कि बारिश ने मैच का मजा बिगाड़ दिया.
सीरीज के पांचवे मैच से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा बाहर हो गए हैं. बावुमा की जगह केशव महाराज इस टीम में साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे हैं.
18:33 PM
भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया ने इस मैच की प्लेइंग 11 में भी कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
18:30 PM
पंत ने हारा लगातार पांचवा टॉस
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत इस सीरीज में लगातार पांचवा टॉस हार गए हैं. इस मैच में टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया एक बार फिर बल्लेबाजी करेगी.
18:23 PM
उमरान मलिक को मिलेगा मौका?
इस सीरीज के चारों मैचों में कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. पंत हर मुकाबले में एक जैसी टीम लेकर उतरे हैं. लेकिन आज उम्मीद है कि टीम में घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है. उमरान मौजूदा समय में भारत के सबसे घातक तेज गेंदबाज है.
18:20 PM
सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर खड़ी हुई है. टीम इंडिया इस सीरीज में पहले 2-0 से पीछे थी लेकिन अगले 2 मुकाबले जीतने के बाद टीम ने शानदार वापसी की.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.