IND vs SA 3rd T20 Highlights: अर्शदीप ने बचाई टीम इंडिया की लाज, तिलक का शतक आया काम, 11 रन से भारत की जीत
Advertisement
trendingNow12513340

IND vs SA 3rd T20 Highlights: अर्शदीप ने बचाई टीम इंडिया की लाज, तिलक का शतक आया काम, 11 रन से भारत की जीत

India vs South Africa Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. तीसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के शतक और अभिषेक शर्मा की फिफ्टी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 219 रन टांग दिए थे. जवाबी कार्यवाही में हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सन ने मिलकर भारतीय फैंस की सांसे अटका दी थीं. लेकिन आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए मसीहा साबित हुए. अंत में मुकाबला भारत की झोली में गिरा. भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. 

India vs South Africa
LIVE Blog

India vs South Africa Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. तीसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के शतक और अभिषेक शर्मा की फिफ्टी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 219 रन टांग दिए थे. जवाबी कार्यवाही में हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सन ने मिलकर भारतीय फैंस की सांसे अटका दी थीं. क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन की पारी खेली जबकि यान्सन अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक ठोका. अंत में टीम इंडिया ने इस मैच को रन से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच आखिरी और चौथा टी20 मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा.

13 November 2024
23:53 PM

IND vs SA Live: भारत ने 11 रन से जीता मैच

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए मसीहा साबित हुए. उन्होंने आखिरी ओवर में मार्को यान्सन का विकेट लेकर भारत की झोली में मुकाबला डाल दिया, यान्सन ने 17 गेंद में 54 रन की पारी खेली. भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. 

23:33 PM

IND vs SA Live: जीत की तरफ भारत

साउथ अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आ रही है. टीम ने 100 रन के भीतर ही अपने 4 बल्लेबाजों को खो दिया है. कप्तान मारक्रम एक बार फिर फुस्स साबित हुए. वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू एक बार फिर चलता नजर आया है. 

23:22 PM

IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका

साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा झटका रीजा हैंड्रिक्स के रूप में लगा है. पिछले मैच में चमकने वाले वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर फिरकी का कमाल दिखाया. उन्होंने हैंड्रिक्स को 21 के स्कोर पर चलता किया. 

23:01 PM

IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका को पहला झटका

साउथ अफ्रीका को तीसरे ओवर में बड़ा झटका लगा. अर्शदीप सिंह ने रियान निकल्टन की गिल्लियां बिखेर भारत को पहली सफलता दिलाई है. टीम इंडिया ने मुकाबले पर शिकंजा कस दिया है. अफ्रीका की टीम जीत से दूर होती नजर आ रही है.

22:24 PM

IND vs SA Live Score: तिलक का तूफानी शतक, भारत ने बनाए 219 रन

तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने चौके-छक्कों का अंबार लगाते हुए अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक जमा दिया. इससे पहले अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग करते हुए तेज अर्धशतक ठोका. इन पारियों से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना दिए. तिलक ने 107 रन की नाबाद पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं, अभिषेक शर्मा ने तीन चौके और 5 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए. हार्दिक ने 18 रन का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले सिमेलाने ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

22:10 PM

IND vs SA Live Score: तिलक वर्मा का शतक

तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमा दिया है. पारी के 19वें ओवर में तिलक ने अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने सिर्फ 51 गेंद अपना यह शतक बनाने के लिए लीं. अपने इस शतक में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जमाए. भारत का स्कोर 200 पार पहुंच चुका है. दूसरी और डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह भी बल्ले से चौके बरसा रहे हैं.

22:03 PM

IND vs SA Live Score: भारत को लगा पांचवा झटका

रिंकू सिंह के रूप में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. वह 8 रन ही बना सके. हालांकि, दूसरी तरफ तिलक वर्मा (95) का बल्ला आग उगल रहा है. वह शतक के करीब हैं. रमनदीप सिंह आउट होने के बाद क्रीज पर आए हैं. 

21:47 PM

IND vs SA Live: कीड़ों के अटैक से रुका मैच

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू होते ही मैदान पर कीड़ों का समूह देखने को मिला. जिसके चलते खिलाड़ियों को फोकस करने मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अफ्रीकी बैटर्स की शिकायत पर अंत में अंपायर्स को मुकाबला रोकना का फैसला लेना पड़ा.

21:47 PM

IND vs SA Live: कीड़ों के अटैक से रुका मैच

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू होते ही मैदान पर कीड़ों का समूह देखने को मिला. जिसके चलते खिलाड़ियों को फोकस करने मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अफ्रीकी बैटर्स की शिकायत पर अंत में अंपायर्स को मुकाबला रोकना का फैसला लेना पड़ा.

21:18 PM

IND vs SA Live: भारत को चौथा झटका

टीम इंडिया को चौथा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा है. एक छोर से तिलक वर्मा ने खूंटा गाड़ रखा है. तिलक ने आतिशी अंदाज में 55 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 143 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. 

20:58 PM

IND vs SA Live: टीम इंडिया को दूसरा झटका

टीम इंडिया को 107 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे अभिषेक शर्मा फिफ्टी ठोकते ही आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंद में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दूसरे छोर पर तिलक वर्मा अपने अर्धशतक से महज 5 रन दूर हैं. 

20:36 PM

IND vs SA Live: टीम इंडिया के 50 रन पूरे

संजू सैमसन के विकेट के बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा 5वें गियर में बल्लेबाजी करते नजर आए. दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में 27 गेंद में 56 रन की पार्टनरशिप की और मैच में जान डाल दी है. दूसरी ओर मेजबान विकेट की तलाश में हैं. 

20:13 PM

IND vs SA Live: भारत को दूसरी गेंद पर पहला झटका

साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछले मैच की तरह बेहतरीन शुरुआत की है. टीम इंडिया को दूसरी ही बॉल पर बड़ा झटका लगा. संजू सैमसन को मार्को यान्सन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. अब तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं. 

20:03 PM

IND vs SA Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला.

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

19:55 PM

IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने तीसरी बार जीता टॉस

लगातार तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम एक बार फिर पहले बैटिंग करती नजर आएगी. भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में रमनदीप सिंह की एंट्री हुई है. वह अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे.

19:53 PM

IND vs SA Live: कुछ देर में टॉस

सेंचुरियन में हो रहे मुकाबले में टॉस का भी अहम रोल होगा. 8 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. अभी तक दोनों टी20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किा है.

Trending news