भारतीय टीम ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 76 रनों की एक तगड़ी पारी खेली. वहीं 33 रन ऋषभ पंत के बल्ले से भी निकले. इसके अलावा 24 रनों की पारी श्रेयस अय्यर और 11 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए.
00:39 AM
बेहतरीन पारी खेलकर सूर्या आउट
सूर्यकुमार यादव इस मैच में एक शानदार पारी खेलकर वापस लौट गए हैं. उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर 76 रन बनाकर भारत की झोली में इस मैच को डाल दिया. टीम इंडिया को जीत के लिए 22 गेंदों पर 20 रनों की जरूरत है.
00:35 AM
श्रेयस अय्यर धीमी पारी खेलकर वापस लौटे
जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं श्रेयस अय्यर 27 गेंदों पर 24 रनों की एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए. हालांकि टीम इंडिया इस मैच को जीतने के काफी करीब है.
00:05 AM
सूर्यकुमार की बेहतरीन पारी
सूर्यकुमार यादव इस मैच में करारी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो सिर्फ 40 गेंदों पर 70 रन ठोक चुके हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 40 गेंदों पर सिर्फ 45 रनों की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव का साथ ऋषभ पंत (9) दे रहे हैं.
23:51 PM
भारतीय टीम की शानदार शुरुआत
वेस्टइंडीज के 165 रनों के टारेगट के जवाब में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन अबतक किया है. खासकर सूर्यकुमार यादव सिर्फ 26 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं. वहीं कप्तान रोहित 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर इस वक्त क्रीज पर सूर्या का साथ दे रहे हैं.
23:12 PM
भारत के सामने वेस्टइंडीज ने रखा 165 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने 165 रनों का टारगेट रखा. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
22:40 PM
15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज 108/2
वेस्टइंडीज की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं. काइल मेयर्स (61 रन) और रोवमैन पॉवेल (1 रन) क्रीज पर हैं.
22:19 PM
निकोलस पूरन 22 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज की टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
21:51 PM
10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज 65/1
वेस्टइंडीज की टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए हैं. काइल मेयर्स (40 रन) और निकोलस पूरन (3 रन) क्रीज पर हैं.
21:10 PM
IND vs WI: विकेट की तलाश में टीम इंडिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 4.3 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 39 रन बना लिए हैं. काइल मेयर्स (29 रन) और ब्रेडन किंग (10 रन) क्रीज पर हैं.
पहले टी20 मैच में स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी दोबारा मैदान पर दिखाई दे सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी किफायती गेंदबाजी में माहिर हैं. तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) निभाते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह मिल सकती है. ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका मिल सकता है.
20:34 PM
प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं ये प्लेयर्स
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर (Shereyas Iyer) भारतीय टीम के ऊपर बड़ा बोझ बन चुके हैं. लंबे समय से इन प्लेयर्स के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला लेते हुए इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. वहीं, गेंदबाजी में आवेश खान (Avesh Khan) ने 2.2 ओवर में 31 लुटाए थे. ऐसे में उनकी जगह युवा प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.
20:33 PM
इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
पहले टी20 मैच में स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी दोबारा मैदान पर दिखाई दे सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी किफायती गेंदबाजी में माहिर हैं. तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) निभाते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह मिल सकती है. ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका मिल सकता है.
20:33 PM
ऐसा रह सकता है Middle Order
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसका मिडिल ऑर्डर रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी बड़े मैचों के खिलाड़ी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इन्हें जगह दे सकते हैं. पहले टी20 मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना फिनिशर वाला रूप दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 19 गेंदों में 41 रन बनाए थे. छठे नंबर पर उनका उतरना तय लग रहा है.
20:32 PM
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
पहले और दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ओपनिंग करने उतरे थे और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने पहले मैच में 24 रन और दूसरे मैच में 10 रन बनाए. ऐसे में तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टार ईशान किशन (Ishan Kishan) ओपनिंग करने उतर सकते हैं. ईशान किशन लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस हैं. तीसरे नंबर श्रेयस अय्यर कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मौका मिल सकता है. हुड्डा ने आयरलैंड दौरे पर एक तूफानी शतक लगाया था.
20:30 PM
IND vs WI: वेस्टइंडीज के पलटवार से टीम इंडिया को लगा शॉक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाएगा. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच धमाकेदार अंदाज में जीता था, लेकिन विंडीज टीम ने दूसरे टी20 मैच में पलटवार करते हुए भारत (India) का विजय रथ रोक दिया. सफेद गेंद के क्रिकेट में विंडीज (West Indies) टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.