IPL 2025 Retention: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेंशन की घोषणा हो गई है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए नामों को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिवाली के दिन उनका इंतजार समाप्त हो गया है.
Trending Photos
IPL 2025 Retained Players List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेंशन की घोषणा हो गई है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए नामों को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिवाली के दिन उनका इंतजार समाप्त हो गया है. कई बड़े नाम अब ऑक्शन में दिखाई देंगे. इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुस, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. तीनों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है.
एक फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी. इनमें अधिकतम पांच कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी हो सकते थे. वह भारतीय या विदेशी हो सकते थे. दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी रिटेन हो सकते थे. छह खिलाड़ियों को रिटेन करके फ्रेंचाइजी अपने मुख्य प्लेयर्स को बचा सकती थीं. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को रिटेंशन और मेगा ऑक्शन के लिए कुल 120 करोड़ रुपये दिए गए.