IPL 2022 Mega Auction से पहले ही Lucknow Super Giants की छिड़ी इस टीम से जंग, कुरेद दिया बरसों पुराना जख्म
Advertisement
trendingNow11080102

IPL 2022 Mega Auction से पहले ही Lucknow Super Giants की छिड़ी इस टीम से जंग, कुरेद दिया बरसों पुराना जख्म

आईपीएल (IPL) की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) एक खास वजह से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ गई जिससे स्पॉट फिक्सिंग की कड़वी यादें ताजा हो गईं.

IPL 2022 Mega Auction से पहले ही Lucknow Super Giants की छिड़ी इस टीम से जंग, कुरेद दिया बरसों पुराना जख्म

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ (Lucknow) ने 24 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अपने नाम का ऐलान कर दिया, जिसके बाद क्रिकेट के गलियारों से कई तरह के रिएक्शंस सामने आए हैं. पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस टीम पर ऐसा कमेंट किया जो उनपर ही भारी पड़ गया.

  1. लखनऊ टीम के नाम का ऐलान
  2. राजस्थान ने लखनऊ को छेड़ा
  3. लखनऊ ने कुरेदा पुराना जख्म

लखनऊ टीम के नाम का ऐलान

नई टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा गया है. इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) के पास है जिसके ओनर संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) है जिन्होंने 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (Rising Pune Supergiant) को खरीदा था. अब 2022 में इस कंपनी ने लखनऊ टीम का भी मिलता जुलता नाम रखा है. 

 

राजस्थान ने लखनऊ को छेड़ा

लखनऊ टीम (Lucknow Team) का नाम सामने आने आने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मजाकिया अंदाज में नई फ्रेंचाइजी को याद दिया कि इसका नाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (Rising Pune Supergiant) से उठाकर कॉपी पेस्ट किया गया है. इस ट्वीट में बॉलीवुड मूवी 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) की एक तस्वीर नजर आ रही है जिसमें मशहूर एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) डबल रोल में दिख रहे हैं. 

 

लखनऊ ने कुरेदा पुराना जख्म

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को फनी अंदाज में करारा जवाब दिया और पुराने जख्म को कुरेदते हुए कहा, 'पूरे सम्मान के साथ ये कहना चाहेंगे कि हमने उन 2 सालों में आपको मिस किया.'

 

राजस्थान टीम पर लगा था बैन

दरअसल आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स  को साल 2016 और 2017 के सीजन के दौरान सस्पेंड कर दिया गया था. तब 2 सालों के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (Rising Pune Supergiant) और गुजरात लॉयन्स टीम को भारत की मेगा टी-20 लीग में शामिल किया गया था. फिक्सिंग के आरोपों की वजह सी राजस्थान और चेन्नई की टीमों को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. यही वो बुरा ख्वाब है जिसकी याद लखनऊ टीम ने दिलाई है.
 

fallback

Trending news