IPL 2024: मयंक यादव ने रिकॉर्डतोड़ रफ्तार से उड़ाई RCB की धज्जियां, मुरीद हुए सिद्दू, BCCI से कर दी बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow12186352

IPL 2024: मयंक यादव ने रिकॉर्डतोड़ रफ्तार से उड़ाई RCB की धज्जियां, मुरीद हुए सिद्दू, BCCI से कर दी बड़ी मांग

RCB vs LSG: मुंबई इंडियंस के बाद आरसीबी की टीम ने भी आईपीएल 2024 में हार की हैट्रिक लगा दी है. जीत के हीरो लखनऊ के रफ्तार के सौदागर मयंक यादव साबित हुए. मयंक ने अपनी गोली की रफ्तार से आरसीबी की धज्जियां उड़ा दी. जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्दू ने बड़ी मांग कर दी है. 

 

Mayank Yadav (IPL )

IPL 2024 RCB vs LSG: मुंबई इंडियंस के बाद आरसीबी की टीम ने भी आईपीएल 2024 में हार की हैट्रिक लगा दी है. होम ग्राउंड पर आरसीबी के काल रफ्तार के सौदागर मयंक यादव साबित हुए. मयंक ने अपनी रफ्तार से आरसीबी के स्टार बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में रफ्तार का नया रिकॉर्ड बना दिया है. घातक गेंदबाजी देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू मयंक के मुरीद नजर आए. उन्होंने मयंक को लेकर बीसीसीआई से बड़ी मांग कर दी है.

उसे भारतीय टीम में होना चाहिए- नवजोत सिंह सिद्दू

मयंक ने अपनी रफ्तार से ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मयंक ने आईपीएल डेब्यू मैच में ही रफ्तार से सुर्खियां बटोर ली और रातों-रात फेमस हो गए. इस खिलाड़ी दो मैच में 3-3 विकेट लेकर लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. इस उम्दा प्रदर्शन को देखने के बाद नवजोत सिंह सिद्दू ने मैच में कमेंट्री के दौरान कहा, 'सेलेक्टर्स क्या सोचते हैं मैं नहीं जानता. लेकिन जब आप लगभग 35 साल क्रिकेट से जुड़े रहते हैं तो आपको अंदाजा लग जाता है. मेरा मानना है इस खिलाड़ी को भारतीय टीम होना चाहिए और इसे निखारना चाहिए.'

मयंक ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

मयंक यादव ने आईपीएल में ऐसा कारनामा कर दिया है जो अभी तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है. उन्होंने महज 2 मैच में 3 बार 155 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी है. आईपीएल के इतिहास में अभी तक यह कारनामा कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है. उमरान मलिक ने 26 मुकाबलों में 2 बार 155 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की है. इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया 2 बार 155 से ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए 42 मैच ले चुके हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ

टीम इंडिया के टी20 किंग सूर्यकुमार यादव ने भी रफ्तार के इस बेताज बादशाह की तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मयंक की फोटो लगाकर तारीफों के पुल बांध दिए. मयंक ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए. लखनऊ ने इस मुकाबले में 28 रन से जीत दर्ज कर ली है. वहीं, आरसीबी को अभी भी जीत की तलाश है. 

Trending news