IND vs SA: मोहम्मद शमी को चुना, लेकिन नाम के आगे लगाया 'स्टार'; BCCI ने अब दिया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11988132

IND vs SA: मोहम्मद शमी को चुना, लेकिन नाम के आगे लगाया 'स्टार'; BCCI ने अब दिया बड़ा अपडेट

India Tour of South Africa: BCCI ने साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए तीन अलग कप्तान नियुक्त हुए हैं. इस ऐलान के साथ ही BCCI ने शमी के नाम के आगे 'स्टार' का निशान लगाया है.

IND vs SA: मोहम्मद शमी को चुना, लेकिन नाम के आगे लगाया 'स्टार'; BCCI ने अब दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टखने में परेशानी हो रही है, जिसके उपचार की जरूरत है. भारतीय टीम मैनेजमेंट उम्मीद लगाए है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया है, लेकिन इसमें उनके नाम के साथ 'स्टार' का निशान लगा है. वह इस समय उपचार करा रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी. 

फिट होने की पूरी उम्मीद

शमी की चोट की गंभीरता या प्रकार पर कोई सूचना नहीं दी गई है कि यह उन्हें मैदान पर लगी या यह फिटनेस संबंधित है, लेकिन पता चला है कि शमी टखने की समस्या के उपचार के लिए मुंबई में 'स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक' से सलाह ले रहे थे. इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'यह मैदान पर लगी चोट नहीं है. उनके टखने में कुछ समस्या हो रही है. शमी डॉक्टरों की सलाह के लिए मुंबई आए. वह रिहैबिलिटेशन और इसके उपचार के लिए एनसीए भी जायेंगे.' उन्होंने कहा, 'अगर शमी के बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं होती तो राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें नहीं चुनते.'

टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.

टी20 मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

Trending news