IND A vs AUS A: W,W,W,W.. प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का काल बना महज दो टेस्ट खेलने वाला बॉलर, बरपाया कहर
Advertisement
trendingNow12504196

IND A vs AUS A: W,W,W,W.. प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का काल बना महज दो टेस्ट खेलने वाला बॉलर, बरपाया कहर

Michael Neser 4 Wickets vs India A: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा. इससे पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेल रही हैं. इसके दूसरे मुकाबले में सिर्फ दो टेस्ट खेलने वाला एक कंगारू गेंदबाज ने टीम इंडिया पर कहर बरपाता नजर आया.

IND A vs AUS A: W,W,W,W.. प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का काल बना महज दो टेस्ट खेलने वाला बॉलर, बरपाया कहर

India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट मैच से शुरू होगी. इससे पहले दोनों देशों की ए टीमें अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही हैं, जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता, जबकि दूसरा मुकाबला जारी है. इस मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलने वाला एक खूंखार पेसर भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ा और एक के बाद एक विकेटों की झड़ी लगा दी.

टीम इंडिया की फ्लॉप बैटिंग

केएल राहुल की कप्तानी में यह अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही इंडिया ए की टीम का टॉप ऑर्डर पहले दिन पूरी तरह फ्लॉप नजर आया. आलम यह था कि 11 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. अभिमन्यु ईश्वरन (0), केएल राहुल (4), साई सुदर्शन (0)और ऋतुराज गायकवाड़ (4) का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. हालांकि, ध्रुव जुरेल के 80 रनों की पारी की बदौलत टीम 161 रन पहली पारी में जोड़ने में कामयाब रही. देवदत्त पडिक्कल और नीतीश कुमार रेड्डी ने क्रमशः 26 और 16 रनों का योगदान दिया.

माइकल नेसर की जबरदस्त बॉलिंग

34 साल के तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने कमाल की बॉलिंग करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ी. इस पेसर ने 12.2 ओवर की अपनी गेंदबाजी में चार भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़  और देवदत्त पडिक्कल को नेसर ने अपनी गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा बीयू वेब्स्टर ने तीन विकेट लिए. स्कॉट बोलैंड, नाथन मैकएंड्र्यू और नाथन मैक्स्विनी को एक-एक सफलता मिली.

खेल चुके हैं दो टेस्ट

माइकल नेसर ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन दो मैचों में उनके नाम 7 विकेट हैं. 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में नेसर को डेब्यू का मौका मिला. वहीं, 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में ही उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच खेला. वनडे में भी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं. इसमें 4 मैचों में 3 विकेट उनके नाम हैं.

Trending news