कोहली के इस इशारे पर इंग्लैंड के कई प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की. हालांकि, वॉन ने कहा कि यह इशारा महज जोश से भरा हुआ था. भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ली थी. मैच के दौरान कोहली ने इशारे कर बार्मी आर्मी का मजाक बनाया था.
Trending Photos
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के बार्मी आर्मी पर दिलचस्प इशारे कर उनका मजाक उड़ाने को लेकर कोहली का बचाव किया है. भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ली थी. मैच के दौरान कोहली ने इशारे कर बार्मी आर्मी का मजाक बनाया था.
We can give it so we can take it so fair play Virat
See you in Manchester @imVkohli
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 7, 2021
Still not too late to sign up either @imVkohli https://t.co/cg6c1J1c4v
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 7, 2021
वॉन ने किया कोहली का बचाव
कोहली के इस इशारे पर इंग्लैंड के कई प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की. हालांकि, वॉन ने कहा कि यह इशारा महज जोश से भरा हुआ था. वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, 'कोहली एक अविश्वनीय लीडर हैं. उन्हें बस ऊर्जा मिली है. मुझे अच्छा लगा. हमारे पास ऐसे लोग नहीं है जो दर्शकों की नकल करें. वह एक अद्भुत चरित्र है और उन्होंने टेस्ट मैच जीतने के तरीके पर एक सामरिक मास्टरक्लास दिया.' विराट पर ये बयान देकर वॉन ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है.
कोहली ने सिर्फ एक इशारे से बार्मी आर्मी को ढेर किया
बार्मी आर्मी के कुछ लोगों ने कोहली के इस इशारे को निष्पक्षतापूर्वक लिया और कहा कि भारतीय कप्तान इंग्लैंड टीम के फैन क्लब का हिस्सा बनना चाहते हैं. एक प्रशंसक ने डेली मेल के हवाले से कहा, 'हां, हम जानते हैं कि आप आर्मी में शामिल होना चाहते हैं कोहली. हमें संकेत मिल गया है.' भारतीय प्रशंसकों ने हालांकि, कोहली के इस रवैये का आनंद लिया. एक प्रशंसक ने कहा, 'कोहली ने सिर्फ एक इशारे से बार्मी आर्मी को ढेर किया.'