Mohammed Shami: मोहम्मद शमी कई महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही स्टार गेंदबाज की वापसी नहीं हुई है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनके बाहर होने की खबरें भी तेज हो गई थी. यह देख शमी का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया. उन्होंने उड़ रही अफवाहों की सच्चाई खोलकर सामने रख दी है.
Trending Photos
Mohammed Shami Injury Update: मोहम्मद शमी कई महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही स्टार गेंदबाज की वापसी नहीं हुई है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनके बाहर होने की खबरें भी तेज हो गई थीं. यह देख शमी का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया. उन्होंने उड़ रही अफवाहों की सच्चाई खोलकर सामने रख दी है. शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और इंजरी को लेकर उड़ रही खबरों पर विराम लगा दिया है.
रिपोर्ट्स में किया गया इंजरी का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू की और वापसी करने के लिए तैयार थे. लेकिन उनके घुटने की चोट फिर से बढ़ गई और बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि घुटने में सूजन बढ़ने के चलते शमी को ठीक होने में 6 से 8 हफ्तों का समय लग सकता है. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी उनका वापसी कर पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. इन खबरों की होड़ ने खलबली मचा दी, जिसके बाद शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और इन अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है.
शमी ने पोस्ट में क्या लिखा?
मोहम्मद शमी ने एक्स पर किए गए पोस्ट में खबरों के साथ अपनी फोटो लगाते हुए लिखा, 'इस तरह की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. न तो बीसीसीआई ने और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे अनधिकृत स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें. कृपया रुकें और ऐसी झूठी और झूठी खबरें न फैलाएं. ख़ास तौर पर मेरे बयान के बिना.'
(@MdShami11) October 2, 2024
नवंबर में होगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शमी की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन इस सीरीज में शमी की वापसी नहीं हुई. अब 16 अक्टूबर से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. शमी की वापसी इस सीरीज में भी मुश्किल नजर आ रही है. अब देखना होगा कि नवंबर में शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल होते हैं या नहीं.