MS Dhoni Case: एमएस धोनी को 'दोस्तों' ने ही लगाया करोड़ों का चूना, CSK कप्तान ने दर्ज कराया क्रिमिनल केस
Advertisement
trendingNow12045290

MS Dhoni Case: एमएस धोनी को 'दोस्तों' ने ही लगाया करोड़ों का चूना, CSK कप्तान ने दर्ज कराया क्रिमिनल केस

MS Dhoni Duped: दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को उनके करीबी दोस्तों ने ही करोड़ों का चूना लगा दिया. मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास नाम के ये व्यक्ति धोनी का बिजनेस पार्टनर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने अब रांची कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज कराया है.

धोनी को करोड़ों का चूना

MS Dhoni Criminal Case : दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को उनके करीबी दोस्तों ने ही करोड़ों का चूना लगा दिया. मिहिर दिवाकर (Mihir Diwakar) और सौम्य विश्वास (Soumya Vishwas) नाम के ये शख्स धोनी के बिजनेस पार्टनर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने अब रांची कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज कराया है. दिवाकर ने कथित तौर पर वैश्विक क्रिकेट अकादमी चलाने के लिए 2017 में धोनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन इस कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों पर कायम नहीं रहे.

2017 का है मामला

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने साल 2017 में क्रिकेट अकादमी से जुड़े सौदे में खटास को लेकर आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ रांची में आपराधिक मामला दर्ज कराया है. ये मामला मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास के खिलाफ दर्ज किया गया है. दिवाकर ने कथित तौर पर वैश्विक क्रिकेट अकादमी चलाने के लिए साल 2017 में धोनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, लेकिन इसमें बताई गई शर्तों पर कायम नहीं रहे.

बार-बार दिलाया याद लेकिन...

आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार, फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करने और लाभ के पैसे साझा करने के लिए बाध्य किया गया था, लेकिन कथित तौर पर ऐसा नहीं किया गया. बार-बार याद दिलाने के बावजूद, कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों की कथित तौर पर अवहेलना की गई, जिसके कारण धोनी को 15 अगस्त, 2021 को फर्म को दिए गए अधिकार पत्र को रद्द करना पड़ा. धोनी ने कई कानूनी नोटिस भी भेजे, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

15 करोड़ का चूना!

लॉ फर्म के माध्यम से धोनी ने रांची कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. धोनी के वकील का कहना है कि आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान को धोखा दिया जिससे 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ. अब धोनी ने केस दर्ज कराने का फैसला किया.

Trending news