'कैप्टन कूल' (Captain Cool) एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर फैंस में दीवानगी यूं ही नहीं है, वो न सिर्फ अपनी शानदार बल्लेबाजी, बल्कि अपनी दरियादिली से हर किसी का दिल जीत लेते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का इंटरनेशनल करियर भले ही एक साल पहले खत्म हो चुका है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में जरा भी कमी नहीं नजर आती है. इसका जीता जागता सबूत एक बार फिर मिला है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) हाल में ही अपनी फैमिली के साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रत्नागिरी (Ratnari) में छुट्टियां मनाने गए थे. जहां वो मीनाबाग होटल (MeenaBagh Hotel) में ठहरे थे. यहां का एक स्टाफ 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) का बरसों पुराना फैन निकला.
Dhoni enjoying holiday with his friends @MSDhoni | #MSDhoni | #WhistlePodu pic.twitter.com/W0XYVoqgDk
— DHONI Trends (@TrendsDhoni) June 19, 2021
मीनाबाग होटल (MeenaBagh Hotel) के सभी स्टाफ के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) से मिलना एक यादगार लम्हा था, लेकिन देव (Dev) नाम के शख्स के लिए एक ऐसे ख्वाब के सच होने जैसा था, जिसे उसने करीब 13 साल पहले देखा था. देव ने अपना ट्रांसफर शिमला (Shimla) से रत्नागिरी (Ratnari) कराया ताकि वो माही की मेहमाननवाजी कर सके.
एमएस धोनी (MS Dhoni) साल 2008 में एक टूर्नामेंट खेलने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रोहरू (Rohru) इलाके में आए थे, देव (Dev) उस वक्त वहां मौजूद था, लेकिन तब उसकी 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) से मुलाकात नहीं हो पाई, क्योंकि पुलिस का सख्त पहरा था.
आखिरकार 13 साल बाद देव (Dev) का ख्वाब पूरा हुआ. उसकी न सिर्फ एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात हुई, बल्कि माही ने उसके मोबाइल कवर पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. इसकी तस्वीर खुद मीनाबाग होटल (MeenaBagh Hotel) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.