'हर मैच में नहीं खेलेंगे धोनी..' रिकी पोटिंग ने क्यों की ऐसी भविष्यवाणी? समझा दिया पूरा गणित
Advertisement
trendingNow12500698

'हर मैच में नहीं खेलेंगे धोनी..' रिकी पोटिंग ने क्यों की ऐसी भविष्यवाणी? समझा दिया पूरा गणित

IPL 2025: आईपीएल 2024 में जब धोनी ने चेपॉक में परेड की तो उनके आखिरी आईपीएल के चर्चे तेज हो गए. सोशल मीडिया पर धोनी की विदाई के कई वीडियोज देखने को मिले. लेकिन जब खबर आई की माही एक बार फिर आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे तो मानों फैंस में रौनक आ गई हो. लेकिन अब रिकी पोटिंग ने धोनी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 

 

MS Dhoni

MS Dhoni IPL 2025: आईपीएल 2024 में जब धोनी ने चेपॉक में परेड की तो उनके आखिरी आईपीएल के चर्चे तेज हो गए. सोशल मीडिया पर धोनी की विदाई के कई वीडियोज देखने को मिले. लेकिन जब खबर आई की माही एक बार फिर आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे तो मानों फैंस में रौनक आ गई हो. लेकिन अब दिग्गज रिकी पोटिंग ने धोनी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने साफ किया कि सीएसके की टीम धोनी को किस तरह से इस्तेमाल करेगी. 

आईपीएल 2024 में छोड़ी कप्तानी

धोनी ने आईपीएल 2024 में कप्तानी छोड़कर टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी. सीजन अच्छा नहीं गया, सीएसके प्लेऑफ से भी बाहर हो गई. आईपीएल 2025 से पहले रिकी पोटिंग ने सीएसके की टीम में धोनी की जिम्मेदारी साफ कर दी है. उन्होंने इस बात की भी भविष्यवाणी कर दी कि सीएसके उन्हें सभी मैचों में नहीं उतारेगी. 

क्या बोले रिकी पोटिंग?

रिकी पोटिंग ने आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में कहा, 'दो सीजन पहले टीम का सबसे खराब सीजन रहा था. लेकिन पिछले साल उन्होंने वापसी की और पुराने एमएस धोनी की तरह उन्होंने कुछ मैचों में अपनी छाप छोड़ी. मुझे लगता है अब भी वैसा ही होगा. हो सकता है कि वे उन्हें पूरे सीजन में न उतारें. वे उन्हें मैच में बाहर रखने और आराम देने के बारे में सोच सकते हैं ताकि वह अपना बेस्ट दे सकें.'

पोटिंग ने बताई खास जिम्मेदारी

पोटिंग ने धोनी को लेकर आगे कहा, 'वह जिस भी टीम में मौजूद हों फिर चाहे कप्तान हो या नहीं. लेकिन वह हमेशा टीम के मेंटॉर या लीडर रहेंगे. भले ही खेलें या बाहर बैठें, लेकिन उनका कद काफी बड़ा है. धोनी सीएसके के लिए काफी अहम हैं क्योंकि वह मैदान के अंदर और बाहर अपनी भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं.'

Trending news