MS Dhoni: झारखंड की राजधानी रांची की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व कारोबारी साझेदारों को तलब करने के लिए समन जारी करने का निर्देश दिया.
Trending Photos
MS Dhoni: झारखंड की राजधानी रांची की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व कारोबारी साझेदारों को तलब करने के लिए समन जारी करने का निर्देश दिया. धोनी के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल ने अपने पूर्व व्यावसायिक साझेदारों के खिलाफ क्रिकेट अकादमियों की स्थापना के अनुबंध का अनुपालन नहीं करके लगभग 16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
कोर्ट का तगड़ा एक्शन
समन जारी करने का आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने पारित किया. धोनी के वकील दयानंद सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2023 में एक कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने दावा किया कि दोनों निदेशकों ने धोनी से पैसा साझा किए बिना उनके नाम पर आठ से 10 स्थानों पर अकादमी खोलीं, जिससे पूर्व भारतीय कप्तान को 16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें - Watch: 'इसका बदला मैं..' केएल राहुल ने रोहित से क्यों कहा ऐसा? ससुर सुनील सेट्टी ने भी लिए मजे, वीडियो वायरल
कोर्ट ने आरोपियों को किया तलब
धोनी के वकील दयानंद सिंह ने बताया, ‘शिकायत पर संज्ञान लिया गया है. अदालत ने आरोपी व्यक्तियों को समन जारी करने का निर्देश दिया है.’ धोनी के वकील दयानंद सिंह ने दावा किया कि कंपनी के निदेशकों ने कथित तौर पर भारत और विदेशों में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए 2017 में धोनी से संपर्क किया था. उन्होंने दावा किया कि शुरुआत में इस बात पर सहमति बनी कि क्रिकेटर को पूरी फ्रेंचाइजी फीस मिलेगी और मुनाफा 70:30 के अनुपात में धोनी और साझेदारों के बीच बांटा जाएगा. साझेदारों पर धोनी की जानकारी के बिना और उन्हें कोई भुगतान किए बिना अकादमी स्थापित करने का आरोप लगाया गया है.
महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स
वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकेट रहा है. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा. धोनी ने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा.
ये भी पढ़ें - IPL 2024: न विराट.. न रोहित.. आईपीएल में इन 2 युवाओं का बजेगा डंका, डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी