India vs Australia: भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.
Trending Photos
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.
बुमराह और शमी की तरह घातक हुआ ये तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सेलेक्शन के लिए एक खूंखार तेज गेंदबाज ने दावा ठोका है. ये तेज गेंदबाज अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसा घातक बन गया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी ईरानी कप के मैच में इस तेज गेंदबाज ने बेहद कातिलाना गेंदबाजी की है और जमकर आग उगली है. ईरानी कप के मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए मुकेश कुमार ने मुंबई के खिलाफ जमकर तबाही मचाई है. मुकेश कुमार ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार घातक गेंदें फेंकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ठोका दावा
मुकेश कुमार ने मुंबई के पृथ्वी शॉ (4), आयुष महात्रे (19), हार्दिक तमोरे (0), शम्स मुलानी (5) और एम जुनेद खान (0) को आउट किया था. मुकेश कुमार के सामने मुंबई के ज्यादातर बल्लेबाज जूझते नजर आए. मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन का दावा ठोका है. मुकेश कुमार ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था. बता दें कि मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज की टीम इंडिया को बहुत जरूरत है.
बिहार से गहरा नाता
मुकेश कुमार ने भारत के लिए 6 वनडे मैचों में 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा मुकेश कुमार ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20 विकेट और 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट झटके हैं. मुकेश कुमार दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं. बता दें कि मुकेश कुमार पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था. वह बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले. मुकेश कुमार ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में एंट्री के लिए जमकर मेहनत की थी, लेकिन तीन बार वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए थे. इसके बाद वह कोलकाता पहुंचे और क्रिकेट खेलने लगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 8:00 बजे, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:30 बजे, सिडनी