राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता का कोरोना वायरस के चलते रविवार को निधन हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के चलते बुरी तरह प्रभावित है. आम जनता की ही तरह खेल जगत भी इस वक्त कोरोना के संकट से खासा परेशान है. इसी बीच आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता का कोरोना वायरस के चलते रविवार को निधन हो गया.
आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है. सकारिया ने हाल ही में अपने पिता के कोरोना से संक्रमित होने की खबर फैंस को दी थी. सकारिया ने कहा था, 'मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि कुछ दिनों पहले मुझे राजस्थान रॉयल्स ने मेरा हिस्से का भुगतान कर दिया. मैंने तुरंत पैसे घर भेजे और इससे मेरे पिता को सबसे बड़े समय में मदद मिली.'
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता के निधन की खबर सुनकर राजस्थान के ही उनके साथी मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को बहुत दुख पहुंचा है. मुस्ताफिजुर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'चेतन सकारिया के पिता के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. चेतन और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. हिम्मत रखो भाई.'
Saddened to hear the demise of Sakariya's father. My deepest condolence to @Sakariya55 & his family. Stay strong brother. pic.twitter.com/Ng7PYhZDMY
— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) May 9, 2021
दरअसल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के वक्त चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के बारे में पता चला था कि उनके पिता ने ऑटो-रिक्शॉ चलाकर अपने बेटे को खिलाड़ी बनाया था. सकारिया के घर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी, इसलिए उनके पिता ने ये काम किया था. इतना ही नहीं चेतन के बड़े भाई ने भी आईपीएल के ऑक्शन से पहले खुदखुशी कर अपनी जान दे दी थी. ऐसे में चेतन के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है.