IPL 2023: धोनी ने जिसे कर दिया था टीम से बाहर, अब वही खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों में बिकेगा!
Advertisement
trendingNow11486095

IPL 2023: धोनी ने जिसे कर दिया था टीम से बाहर, अब वही खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों में बिकेगा!

IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2023) से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को मजबूती देने के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगी. इसी के चलते युवा क्रिकेटर हरसंभव तरीके से खुद को साबित करने की कोशिशों में जुटे हैं.

narayan jagadeesan (instagram)

Narayan Jagadeesan century, Ranji Trophy : आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2023) से पहले मिनी ऑक्शन होना है, जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी जोर-आजमाइश करती नजर आएंगी. ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच कई खिलाड़ी खुद को हरसंभव तरीके से साबित करने की कोशिशों में लगे हैं. एक ऐसा ही खिलाड़ी है जो कभी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुका है. हालांकि इस सीजन से पहले ही उसे रिलीज कर दिया गया और अब वह घरेलू क्रिकेट में बल्ले से गदर मचा रहा है. 

405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल-2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान कुल 87 स्लॉट के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. अनुभवी और राष्ट्रीय टीम से खेल चुके क्रिकेटरों के अलावा कुछ ऐसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी के बीच जोर-आजमाइश चलेगी. ऐसे ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं नारायण जगदीशन. जगदीशन को मिनी ऑक्शन से पहले चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था. 

2020 से CSK के साथ थे जगदीशन

जगदीशन साल 2020 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ थे. वह पिछले सीजन में भी धोनी की कप्तानी वाली इस टीम के लिए खेले लेकिन इन तीन साल में उन्हें मौके कम ही मिले. वह इस दौरान सीएसके के लिए केवल 7 मैच ही खेल पाए. इसका बड़ा कारण धोनी का विकेटकीपर होना है. दरअसल, जगदीशन भी विकेटकीपर के तौर पर ही खेलते हैं. ऐसे में उनकी जगह कम ही बन पाई और बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने वाले नारायण जगदीशन का बल्ला अब गदर मचा रहा है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया और अब रणजी ट्रॉफी में भी शतक जड़ दिया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप-बी इलीट मैच में दूसरे दिन 116 रनों की नाबाद पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने पर जगदीशन 95 गेंदों में 16 चौके और 3 छक्के की मदद से 116 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (277 रन) बनाया था. 

लिस्ट-ए क्रिकेट में जड़े लगातार 5 शतक

जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने लगातार पांच शतक ठोके. इतना ही नहीं, अरुणाचल के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने 277 रन बना डाले जो लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में 138 के औसत से कुल 830 रन जोड़े. जिस तरह जगदीशन घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं, उसे देखते हुए तो ऐसा लगता है कि 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में उन पर करोंड़ों का दांव लगाया जाएगा. वह अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि जगदीशन को टीम इंडिया से भी बुलावा आ सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news