Team India News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा नहीं बल्कि एक अन्य विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर बनेगा. भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देता है.
Trending Photos
India vs Australia, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के PCA स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच ये वनडे मैच कल यानी शुक्रवार 22 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा नहीं बल्कि एक अन्य विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर बनेगा. भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देता है.
ये विस्फोटक बल्लेबाज बनेगा गिल का ओपनिंग पार्टनर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बल्लेबाज को सेलेक्ट करने के लिए मजबूर होगी, उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि जब भी ये क्रिकेटर बल्लेबाजी करता है तो उसकी बैटिंग से विरोधी गेंदबाज भी थर-थर कांपते हैं. भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा की जगह पर बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में उतारा जाएगा.
नाम का हुआ खुलासा
ईशान किशन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. ईशान किशन विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं. ईशान किशन को अगर मौका मिलता है तो भारत को इससे बहुत फायदा मिलेगा. दाएं हाथ के ओपनर शुभमन गिल के साथ बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन का ओपनिंग कॉम्बिनेशन टीम इंडिया के लिए पासा पलट सकता है. ईशान किशन भारतीय पिचों पर ज्यादा तेजी से रन बटोर सकते हैं और चौके और छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं.
वनडे के सबसे घातक बल्लेबाज
ईशान किशन ने 23 वनडे मैचों में 837 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान किशन का वनडे में बेस्ट स्कोर 210 रन है. बता दें कि ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे.