West Indies Team: टी20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. इससे फैंस बहुत ही ज्यादा मायूस हो गए हैं.
Trending Photos
Nicholas Pooran: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुई. टीम सुपर-12 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. अब इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में मिली बुरी हार के बाद ये निर्णय लिया है.
इस प्लेयर ने छोड़ी कप्तानी
वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. विंडीज टीम को आयरलैंड के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद स्कॉटलैंड ने भी 42 रनों से शिकस्त दी थी. टीम के खराब प्रदर्शन से ही आहत होकर निकोलस पूरन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
Nicholas Pooran has relinquished his position as the West Indies white-ball captain.
Details https://t.co/guq6BSv3up
— ICC (@ICC) November 21, 2022
निकोलस पूरन ने दिया ये बयान
कप्तानी छोड़ने के बाद निकोलस पूरन ने क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा जारी एक बयान में कहा, 'मैंने टी20 विश्व कप की भारी निराशा के बाद से कप्तानी के बारे में काफी सोचा है. मैंने बड़े गर्व और समर्पण के साथ भूमिका निभाई है पिछले एक साल में इसे बिल्कुल सब कुछ दिया. टी20 विश्व कप कुछ ऐसा है जो हमें परिभाषित नहीं करना चाहिए और मैं आगामी समीक्षाओं में आसानी से शामिल हो जाऊंगा.'
तैयारी को देना चाहता हूं समय
निकोलस पूरन ने आगे बोलते हुए कहा, 'जब तक हमें एक टीम के रूप में फिर से जुड़ने में कई महीने लगेंगे, मैं CWI को मार्च और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों की तैयारी के लिए काफी समय देना चाहता हूं.'
फैंस को दिया धन्यवाद
निकोलस पूरन ने विश्वास जताने के लिए बोर्ड को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मैं CWI का इस अवसर और मुझ पर दिखाए गए विश्वास के लिए और भूमिका निभाने के बाद से हमारे प्रशंसकों द्वारा मिले समर्थन के लिए और अपने साथियों के लिए बहुत आभारी हूं. जिन्होंने इतनी मेहनत की है. मुझे पता है कि हमारे पास वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाने और गर्व करने की क्षमता है.' वेस्टइंडीज का अगला व्हाइट-बॉल असाइनमेंट 2023 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के रूप में आएगा,
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर