4 चौके.. 7 छक्के, गंभीर के गुरु मंत्र से मैदान पर मचाया गदर, खुद खोला तूफानी बैटिंग का राज
Advertisement
trendingNow12467802

4 चौके.. 7 छक्के, गंभीर के गुरु मंत्र से मैदान पर मचाया गदर, खुद खोला तूफानी बैटिंग का राज

India vs Bangladesh T20: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे टी20 में फैंस सूर्या, अभिषेक शर्मा और सैमसन पर नजर जमाए बैठे थे. इस बीच नितीश रेड्डी ने सरप्राइज बनकर मैदान पर गदर काट दिया. तूफानी इनिंग खेलने के बाद रेड्डी इस पारी का राज खोला है. 

 

Nitish Reddy

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे टी20 में फैंस सूर्या, अभिषेक शर्मा और सैमसन पर नजर जमाए बैठे थे. इस बीच नितीश रेड्डी ने सरप्राइज बनकर मैदान पर गदर काट दिया. तूफानी इनिंग खेलने के बाद रेड्डी इस पारी का राज खोला है. रेड्डी ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी से बांग्लादेश की कमर तोड़ी, इसके बाद गेंदबाजी में भी जलवा बिखेर दिया. 

नितीश रेड्डी ने ठोकी फिफ्टी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नितीश रेड्डी ने महज 34 गेंद में 74 रन की बहुमूल्य पारी खेली. उनके बल्ले से रन तब आए जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया. सूर्या, अभिषेक और सैमसन सस्ते में अपना विकेट दे बैठे. लेकिन नितीश ने बल्ले से रनों की बौछार कर दी. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी ने पारी में 4 चौके और 7 छक्के जमाए. इसके बाद गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल करने के बाद मैच के हीरो साबित हुए. 

नितीश रेड्डी ने खोला राज

मैच के बाद नितीश रेड्डी ने कहा, 'हमारी बातचीत सहज थी, हम कोई दबाव नहीं ले रहे थे. हमने स्कोर के बारे में कोई योजना नहीं बनाई थी. हमने स्पिनर को गेंदबाजी करते देखा और हमने सोचा कि यह मुख्य ओवर है और हमें उसे टारगेट करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें.. रोहित शर्मा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गायब रहेंगे! खबर से मची खलबली, जानें पूरा मसला

गंभीर ने दिया था गुरुमंत्र

नितीश रेड्डी ने कोच गंभीर को लेकर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके लिए गौतम सर का शुक्रिया अदा करना चाहिए. उन्होंने मुझमें बहुत आत्मविश्वास भरा. उन्होंने मुझे अपनी गेंदबाजी पर विश्वास करने के लिए कहा. उन्होंने कहा जब आप गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको एक गेंदबाज की तरह सोचना चाहिए न कि एक बल्लेबाज की तरह. यही बात वह मुझे बताते रहे और इससे किसी तरह मेरा हौसला बढ़ा.'

Trending news