Nitish Reddy: `सबसे बड़ा मोटिवेशन...`, नीतीश रेड्डी ने शतक अनोखे स्टाइल में सेलिब्रेट करने का खोला राज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का पहला शतक उनके लिए बड़ी उपलब्धि थी. देखने लायक था उनका शतक पूरा करने के बाद सेलिब्रेशन. नीतीश रेड्डी ने अपने अनोखे सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Nitish Reddy Celebration Video: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया. इस शतक को उन्होंने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया, उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. शतक ठोकने के बाद उनके अनोखे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ. अब इस 21 साल के स्टार बल्लेबाज ने इस सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्हें इस सेलिब्रेशन के पीछे का बड़ा कारण भी बताया.
नीतीश रेड्डी का अनोखा सेलिब्रेशन
80 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने के बाद कैसा महसूस होता है ये नीतीश रेड्डी से बेहतर कौन जानता होगा. उन्होंने शतक पूरा करने के बाद एक घुटने पर झुककर अपना बल्ला जमीन पर रखा, अपना हेलमेट उस पर लटकाया और आंखें बंद करके आसमान की ओर इशारा करते हुए यह खास लम्हा सेलिब्रेट किया. फिर वह खड़े होकर दर्शकों के अभिवादन स्वीकार किया और अपने साथी मोहम्मद सिराज को गले लगा लिया.
सेलिब्रेशन को लेकर क्या बोले नीतीश?
इस सेलिब्रेशन के पीछे के कारण के बारे में नीतीश ने बताया, 'अपने शतक के बाद, मैंने अपना बल्ला जमीन पर लगाया, हेलमेट रखते हुए ताकि भारतीय झंडा हो और झंडे को सलामी दी जा सके. देश के लिए खेलना सबसे बड़ी प्रेरणा है और यह यादगार था.' नीतीश के लिए यह पल बेहद ही इमोशन था और यह क्षण तब और भी खास हो गया जब नीतीश ने अपने पिता को स्टैंड्स में खुशी के आंसुओं के साथ देखा. उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'मैंने अपने पिता को रोते हुए देखा. मैंने उन्हें गौरवान्वित करने का सपना देखा.'
नीतीश के लिए शतक तक पहुंचना आसान नहीं था. वे लंबे समय तक 90 रन के आसपास ही अटके हुए थे और भारत ने दो अहम विकेट वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह के रूप में जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे, जिससे उन पर दबाव बढ़ा दिया. नीतीश खुद भी तनाव में दिखे. 99 रन के स्कोर पर नीतीश स्कॉट बोलैंड की एक करीबी एलबीडब्लू कॉल से बच गए. हालांकि, जब नीतीश ने बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर 171वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया, तो घबराहट जश्न में बदल गई. बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाने वाले वह 10वें भारतीय बल्लेबाज बने.