Novak Djokovic के हाई वोल्टेज ड्रामे में हुई वकील की एंट्री, Australia से बाहर भेजने से रोकने की कोशिश
Advertisement
trendingNow11064454

Novak Djokovic के हाई वोल्टेज ड्रामे में हुई वकील की एंट्री, Australia से बाहर भेजने से रोकने की कोशिश

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोरोना वैक्सीन के विवाद को लेकर मेलबर्न (Melbourne) के होटल में क्वारंटीन (Quarantine) हैं, यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australia Open 2022) में शामिल होने नहीं दिया जा रहा है.

Novak Djokovic के हाई वोल्टेज ड्रामे में हुई वकील की एंट्री, Australia से बाहर भेजने से रोकने की कोशिश

मेलबर्न: वर्ल्ड के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को तुरंत ऑस्ट्रेलिया से नहीं भेजा जाएगा. इस बारे में कोर्ट से एक सरकारी वकील ने गुरुवार को कहा कि टेनिस स्टार होटल के रूम में क्वारंटीन हैं. सर्बियाई खिलाड़ी के वकील क्रिस्टोफर ट्रान ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया की अदालत में सोमवार की सुनवाई से पहले उन्हें नहीं भेजा जा सकता.

  1. रद्द हुआ है जोकोविच का वीजा
  2. फिलहाल AUS में हैं टेनिस स्टार
  3. 10 तारीख तक बाहर नहीं भेजे जाएंगे

रद्द हुआ है जोकोविच का वीजा

इससे पहले 20 बार के ग्रैंड स्लैम विनर नोवाक जोकोविच को मेलबर्न एयरपोर्ट पर सीमा बल के अधिकारियों द्वारा उनके वीजा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में एंट्री करने से दिया गया था, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए कोविड-19 वैक्सीन से मेडिकल छूट देने की बात कही गई थी.

फिलहाल AUS में हैं टेनिस स्टार

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को मेलबर्न में एक होटल में क्वोरंटीन में रहने की सलाह दी गई, क्योंकि उनके वकीलों ने सीमा पर अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें देश में रहने की इजाजत देने के लिए तत्काल मंजूरी मांगी थी.

10 जनवरी तक बाहर नहीं भेजे जाएंगे

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की कानूनी टीम ने अधिकारियों को कम से कम 10 जनवरी तक टेनिस स्टार को निर्वासित करने से रोकने के लिए एक अंतरिम निषेधाज्ञा सुरक्षित करने में कामयाबी हासिल की.

Trending news