New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 46 रन से हरा दिया है. डेरिल मिचेल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. टिम साउदी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.
Trending Photos
PAK vs NZ, 1st T20I Match Highlights: न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गई पाकिस्तान टीम को पहले मैच में 46 रन से हार का सामना करना पड़ा है. ऑकलैंड के ईडन पार्क में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन(57 रन) और बल्लेबाज डेरिल मिचेल(61 रन) ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 226 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज 18 ओवर में 180 रन पर ही सिमट गए. बाबर आजम (Babar Azam) ने 57 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
मिचेल-केन ने गेंदबाजों को जमकर धोया
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन का बड़ा स्कोर किया. विलियमसन (kane williamson) और मिचेल (daryl mitchell) के बल्ले ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े. विलियमसन ने 42 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. वहीं, डेरिल मिचेल ने सिर्फ 27 गेंदों में 61 रन ठोक दिए. मिचेल की इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा ओपनर फिन एलन ने 15 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. इन बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया.
टिम साउदी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजी ध्वस्त
पाकिस्तान की टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई. टिम साउदी (tim southee) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान(25 रन) और इफ्तिखार अहमद(24 रन) को पवेलियन भेजा. इनके अलावा उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज अब्बास अफरीदी(1 रन) और हारिस रऊफ(0 रन) को भी चलता किया. वहीं, एडम मिल्ने और बेन सियर्स ने 2--2 विकेट झटके. ईश सोढ़ी को 1 सफलता मिली.
बाबर आजम का अर्धशतक बेकार
बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके. उन्हें 57 रन के निजी स्कोर पर बेन सियर्स ने विलियमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. बाबर ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इनके अलावा युवा बल्लेबाज सैम अयूब (saim ayub) 27 रन बनाकर आउट हुए. फखर जमान (fakhar zaman) ने 15 रन बनाए. आमेर जमाल 14 रन बनाकर नाबाद रहे. बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे.
पाक गेंदबाजों ने खूब लुटाए रन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमाल इस मैच में सबसे महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवर में 55 रन लुटा दिए. वहीं, उसामा मीर 4 ओवर में 51 रन दे बैठे। इन दोनों गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला. कप्तान शाहीन अफरीदी ने भी 4 ओवर में 46 रन दिए. हालांकि, उन्होंने 3 विकेट लिए. अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन दिए.