विराट की कप्तानी पर BCCI का बयान
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष (Treasurer) अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने सोमवार की दोपहर तक को उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिसमें यह कहा गया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस साल आईसीसी टूर्नामेंट के बाद वनडे और टी-20 इंटरनेशल फॉर्मेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के 'सबसे बड़े दुशमन' को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, बुमराह हुए मायूस
कब तक कप्तान बने रहेंगे कोहली?
इस बयान से ये साफ हो गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बने रहेंगे. अब सवाल उठता है कि कोहली कब तक ये जिम्मेदारी संभालेंगे? क्या भविष्य में वो खुद इस पोस्ट को छोड़ देंगे या उन्हें खराब परफॉरमेंस के बाद हटाया जा सकता है.
'ये शख्स विराट को कप्तानी से हटा सकता है'
इस मुद्दे पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर रीतिंदर सिंह सोढ़ी (Reetinder Singh Sodhi) ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी से एक ही शख्स हटा सकता है और वो हैं खुद विराट कोहली, क्योंकि ये फैसला उनके ही हाथों में है.
'विराट का रिकॉर्ड शानदार'
रीतिंदर सिंह सोढ़ी ने इंडिया न्यूज से कहा, 'विराट कोहली का रिकॉर्ड सामने है वो इस बात का गवाही दे रहा है. विराट कोहली मौजूदा वक्त के ऐसे कप्तान हैं, कि जब तक वो खुद कैप्टनसी से रिटारमंट न ले लें वो कप्तान बनाए रखे जा सकते हैं. जब आप सुपरस्टार हैं, फैंस की संख्या के साथ साथ आलोचकों की तादाद भी बढ़ जाती है. क्रिटिक्स का काम आलोचना करना है, आप अच्छा करें या नहीं, वो बुरा ही कहेंगे.'
'क्रिटिक्स को करें नजरअंदाज'
रीतिंदर सिंह सोढ़ी ने आगे कहा, 'आपको ऐसे आलोचकों को नजरअंदाज करने की जरूरत है, और विराट कोहली जैसा कि हम उनको जानते हैं, वो इन बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं देते. टी-20 वर्ल्ड कप आगे है और उसी की तैयारियां चल रही हैं. अगर आप क्रिटिक्स के बारे में सोचते हैं तो आप उन्हें अहमियत दे रहे होते हैं और फिर वो अपने इरादों में कामयाब हो जाते हैं.'