AFG vs BAN : 'दुनिया का 8वां अजूबा.. ऑस्कर या एमी...' गुलबदीन ने की बेईमानी! मचा बवाल, क्या ICC लेगा एक्शन?
Advertisement
trendingNow12307697

AFG vs BAN : 'दुनिया का 8वां अजूबा.. ऑस्कर या एमी...' गुलबदीन ने की बेईमानी! मचा बवाल, क्या ICC लेगा एक्शन?

बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी मैच सुपर-8 जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री ली. मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज गुलबदीन नईब ने कुछ ऐसा किया को चर्चा का विषय बना हुआ है.

AFG vs BAN : 'दुनिया का 8वां अजूबा.. ऑस्कर या एमी...' गुलबदीन ने की बेईमानी! मचा बवाल, क्या ICC लेगा एक्शन?

Gulbadin Naib Acting Video : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की. राशिद खान की इस टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टिकट कटाया. मुकाबले में अफगानिस्तानी पेसर गुलबदीन नईब ने एक ऐसी  हरकत कर दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. बात दें कि सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टक्कर साउथ अफ्रीका से होनी है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.

गुलबदीन ने क्या किया?

दरअसल, बीच मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए उन्हें खेल को धीमा करने के लिए कहा. इसके तुरंत बाद ही स्लिप में खड़े गुलबदीन नईब ने एक्टिंग करते हुए पैर पकड़ा और गिर गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस नियम से अफगानिस्तान टीम आगे चल रही थी. अब इस पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है कि क्या वह वाकई तकलीफ में थे. स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की.

दिग्गजों ने उठाए सवाल

बता दें कि मैच में कई बार बारिश के ने खलल डाला. गुलबदीन ने जब मैदान पर गिरने की एक्टिंग की उस समय बांग्लादेश 7 विकेट पर 81 रन बना चुकी थी और 19 ओवर में 114 रन (बदला हुआ टारगेट) से दो रन पीछे थी. उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया और तेज गेंदबाज नवीनुल हक उन्हें मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और खिलाड़ी डगआउट में चले गए. थोड़ी देर बाद फिर खेल शुरू हुआ. साइमन डाउल ने कमेंट्री करते समय कहा, 'कोच मैसेज दे रहे हैं कि खेल स्लो करो और अचानक पहली स्लिप में खड़ा खिलाड़ी बिना वजह गिर जाता है. यह स्वीकार करने लायक नहीं है.' जिम्बाब्वे के कमेंटेटर पॉमी एम्बांग्वा ने कहा, 'आस्कर या एमी.' 

'दुनिया का आठवां अजूबा' 

नईब 13वें ओवर में मैदान पर लौट आये और 15वें ओवर में तंजीम हसन का विकेट भी लिया. इस पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक्स पर लिखा, 'गुलबदीन नईब को रेडकार्ड.' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, 'क्रिकेट की भावना जीवित है. यह देखकर अच्छा लगा कि क्रिकेट के इतिहास में गुलबदीन पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने गिरने के 25 मिनट बाद आकर विकेट भी लिये.' न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान स्मिथ ने लिखा, 'पिछले छह महीने से मैं घुटनों के दर्द से परेशान हूं. अब मैच के बाद मैं सीधे गुलबदीन नईब के डॉक्टर के पास जाऊंगा. वह इस समय दुनिया का आठवां अजूबा है.' देखने वाली बात यह होगी कि क्या ICC गुलबदीन नईब पर कोई कैसा एक्शन लेता है?

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Gulbadin Naib

Social Media Score

Scores
Over All Score 28
Digital Listening Score20
Facebook Score56
Instagram Score15
X Score54
YouTube Score0

TAGS

Trending news