पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में भी दी वेस्टइंडीज को मात, सीरीज भी की अपने नाम
Advertisement
trendingNow11047839

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में भी दी वेस्टइंडीज को मात, सीरीज भी की अपने नाम

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को नौ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को नौ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आठ विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर आउट हो गई.

  1. पाकिस्तान ने जीता मैच
  2. वेस्टइंडीज को दी मात
  3. सीरीज पर भी किया कब्जा 

पाकिस्तान ने जीती सीरीज

पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (30 गेंदों पर 38 रन), हैदर अली (34 गेंदों पर 31 रन), इफ्तिखार अहमद (19 गेंदों पर 32 रन) और शादाब खान (12 गेंदों पर नाबाद 28) ने उपयोगी योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए ओडियन स्मिथ ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अकील हुसैन ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उनके अलावा हेडन वाल्श, रोमेरियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस ने भी एक-एक विकेट लिया.

टक्कर के मैच में मिली हार

वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रेंडन किंग ने 43 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए जबकि रोमेरियो शेफर्ड ने आखिरी क्षणों में 19 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 26 रन देकर तीन जबकि मोहम्मद नवाज, मोहम्मद नसीम और हारिस राऊफ ने दो – दो विकेट लिए. पाकिस्तान ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 63 रन से जीता था। तीसरा और अंतिम मैच गुरुवार को खेला जाएगा जिसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी.

Trending news