Israel Hamas War: पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने कुछ वक्त पहले एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपने शतक को गाजा के लोगों को डेडिकेट किया जिससे कई लोग भड़क गए. अब पाकिस्तान के ही दिग्गज ने इस मामले पर अपनी राय रखी है.
Trending Photos
Israel-Hamas War, Daniesh Kaneria on Rizwan : पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कुछ वक्त पहले एक ट्वीट किया. उन्होंने जब वनडे वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली, तो अपने शतक को गाजा के लोगों को डेडिकेट किया. इस वजह से कई लोग भड़क गए. अब पाकिस्तान के ही दिग्गज ने इस मामले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने रिजवान का नाम लिए बिना ही लताड़ लगाई.
रिजवान को सरेआम लताड़ा!
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup-2023) में शनिवार को अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया. इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई. उन्होंने खासतौर से मोहम्मद रिजवान को लेकर ऐसी बात कही जो उन्हें ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के 23 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को बुरी लग सकती है.
'जीत मानवता को समर्पित करना...'
वनडे वर्ल्ड में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत के बाद कनेरिया ने ट्वीट किया, 'अगली बार से अपनी जीत को मानवता के लिए समर्पित करना. पूरी दुनिया में कोई भी क्रूरता का समर्थन नहीं करता है.' हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफतौर से पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान की तरफ था.
ये है पूरा मामला
आतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ दुनियाभर के लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हमास के आतंकियों ने इजरायल में हमले किए और कई बेकसूर लोगों की जान ले ली. इजरायल अब इसका बदला लेने में लगा है. भारत भी इजरायल के साथ खड़ा है. वर्ल्ड कप में खेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने गाजा के लोगों को अपना शतक डेडिकेट किया, जब उन्होंने हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 131 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.