IND vs PAK: 'भारत नहीं आया तो...', पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी, चैंपियंस ट्रॉफी में मचेगा बवाल!
Advertisement
trendingNow12507606

IND vs PAK: 'भारत नहीं आया तो...', पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी, चैंपियंस ट्रॉफी में मचेगा बवाल!

भारतीय टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर BCCI की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दे दिया है.

IND vs PAK: 'भारत नहीं आया तो...', पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी, चैंपियंस ट्रॉफी में मचेगा बवाल!

Rashid Latif statement on Team India: अगले साल पाकिस्तान में होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर कुछ भी क्लियर नहीं है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया फरवरी-मार्च 2025 में 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक बयान से खलबली मचा दी है. उन्होंने जो कहा है अगर ऐसा हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी में बवाल होना तय है.

पूर्व कप्तान की भारत को धमकी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने बड़ा दावा और भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करता है तो पाकिस्तान आईसीसी इवेंट का बहिष्कार करेगा. राशिद के अनुसार भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार नहीं कर सकता, क्योंकि यह एक आईसीसी इवेंट है और भारत ने इसके लिए साइन किए हैं.

इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक पाकिस्तानी न्यूज शो के दौरान कहा, 'यह एक आईसीसी इवेंट है. 2024-2031 के साइकिल पर हस्ताक्षर किए गए हैं. सभी ब्रॉडकास्टर्स और स्पोंसर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी या वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों के बारे में हस्ताक्षर किए हैं.' लतीफ का कहना है कि बिना कोई ठोस कारण बताए टूर्नामेंट में कोई टीम आने से मना नहीं कर सकती.

'सेफ्टी न आने का कोई कारण नहीं'

राशिद लतीफ ने कहा, 'अगर कोई टीम भाग लेने से इनकार करती है, तो उसे अपने फैसले को सही ठहराने के लिए ठोस कारण बताने होंगे. ठीक वैसे ही जैसे 1996 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका नहीं गए थे, लेकिन फिर भी फाइनल में पहुंचे थे. अगर आप सुरक्षा का कारण बताते हैं, तो यह ठोस कारण नहीं है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें पाकिस्तान आ रही हैं.'

'अगर भारत नहीं आया तो...'

राशिद ने कहा, 'ICC सिर्फ इसलिए अस्तित्व में है, क्योंकि पाकिस्तान और भारत हैं. अगर पाकिस्तान सरकार भी कह दे कि हम नहीं खेलेंगे, तो ICC का कोई मतलब नहीं रह जाएगा क्योंकि कोई भी मैच नहीं देखेगा. हम कह सकते हैं कि भारत बाइलेट्रल मैच नहीं खेलना चाहता, लेकिन आप ICC इवेंट को मना नहीं कर सकते, क्योंकि आपने पहले ही इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. अगर भारत नहीं आता है, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा न लेकर बड़ा कदम उठाएगा.'

Trending news