इस लिस्ट में इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं मोहिंदर अमरनाथ. जिम्मी के नाम से मशहूर इस भारतीय खिलाड़ी ने मैदान पर कई बार शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं वनडे क्रिकेट में हैंडल्ड द बॉल आउट होने वाले अमरनाथ पहले भारतीय खिलाड़ी थे. 9 फरवरी 1986 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वर्ल्ड सीरीज के दूसरे फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा 20 नवंबर साल 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑब्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए थे और इस तरह आउट होने वाले रमीज पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज थे. हालांकि उस मुकाबले में रमीज राजा शतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए थे और 99 रन बनाकर आउट हो गए थे.
इस लिस्ट में पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी का नाम दर्ज है. पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन इंजमाम-उल-हक साल 2006 में पेशावर में खेले गए वनडे में भारत के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए थे. दरअसल इंजमाम ने सुरेश रैना की एक थ्रो को बैट से रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट दे दिया गया था.
मोहिंदर अमरनाथ का नाम इस लिस्ट में एक बार फिर से लिया जा रहा है. मोहिंदर साल 1989 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में 28 रन बनाकर ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हो गए थे. यहां आपको याद दिला दें कि अमरनाथ ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैंडल्ड द बॉल और ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट दोनों ही तरीकों से आउट हुए हैं.
इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है. स्टोक्स ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में मैच के दौरान मिचेल स्टार्क के एक थ्रो को हाथ से रोकने की कोशिश की थी, तब उन्हें ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दिया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़