कुछ ऐसे धुरंधर हुए हैं, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में अच्छे-अच्छे दिग्गज मैदान छोड़ जाते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट का हिस्सा हैं. पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. पंत ने इस मैच में इंग्लैंड के आदिल रशीद (Adil Rashid) की बॉल को उनके सिर के ऊपर से हवा में उछाल दिया था और छक्का मारकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार तरीके से आगाज किया था.
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेल रिचर्ड्स ने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. इस मुकाबले में रिचर्ड्स ने बांग्लादेश के गेंदबाज मशरफे मुर्तजा की बॉल को घुमाकर मिडविकेट के ऊपर से हवा में उड़ाकर छक्का मारा था.
वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस ने साल 2017 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. एम्ब्रिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर छक्का मारा था. हालांकि एम्ब्रिस इस टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हुए थे.
श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में स्टीव ओ कीफ के ओवर की पांचवीं बॉल पर धनंजय डी सिल्वा ने छक्का जड़ दिया था.
बांग्लादेश के कमरुल इस्लाम ने इंग्लैंड के मोईन अली की गेंद पर छक्का मारकर अपना खाता खोला था. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद शुरू की चार पारियों में इस्लाम अपना खाता नहीं खोल पाए थे. 19 गेंदों का सामना करने के बाद उन्होंने मोईन अली की बॉल को हवा में उछाल कर छक्का जड़ा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़