Advertisement
trendingPhotos2515572
photoDetails1hindi

Good News: कौन हैं अपने जम्मू की Shefali Jamwal? मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का जीता खिताब

Shifali Jamwal Interview: भारतीय मेधा का जलवा पूरी दुनिया मानती है. अमेरिका से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बसे हिंदुस्तानी अलग-अलग क्षेत्रों में भारत का डंका बजवा रहे हैं. सिलिकॉन वैली से वेगस तक, कैलिफोर्निया से कोस्टारिका तक भारतवासी जलवा बिखेर रहे हैं. इस लिस्ट में ताजा खुशखबरी आई है, अमेरिका से जहां अपने  जम्मू (Jammu) की मूल निवासी शेफाली जामवाल ने अपनी खूबसूरती और हाजिरजवाबी से जूरी का दिल जीतकर मिसेज यूनिवर्स अमेरिका (Mrs Universe America) का टाइटल अपने नाम कर लिया. आइए आपको बताते हैं, शेफाली जामवाल की इस कामयाबी और खुशहाल जिंदगी दोनों के बारे में.

 

1/5

जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल ने मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब जीत लिया है. उनके सिर मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज सजा है. शेफाली भारतीय सेना के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) की बेटी हैं. जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल को सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का खिताब मिला है. जामवाल ने पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को लेकर शानदार जवाब दिए, जिसे लेकर उन्होंने वहां पर उपस्थित दर्शकों और जजों दोनों पर शानदार प्रभाव डाला.

2/5

बता दें कि वाशिंगटन के रेंटन में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाली को लेकर उनकी अवेयरनेस ने खासा प्रभाव डाला और खिताब को उनके नाम करने में मदद की. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान को लेकर अपने विचार रखे. 

3/5

शेफाली ने खुद को 'पृथ्वी की संतान' बताते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि ऐसा भविष्य तैयार हो, जहां मानवता प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण रूप से सह-अस्तित्व में रहे. उन्होंने कहा, "मेरा सपना एक स्थायी प्रभाव छोड़ना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां पृथ्वी पर हरियाली के बीच रह सकें और स्वच्छ हवा में सांस ले सकें और शुद्ध पानी पी सकें.

4/5

बता दें कि शेफाली ने लाइवटूसर्व नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन की सह-स्थापना की है, जो पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देता है. यह गैर लाभकारी संगठन बच्चों और जानवरों के साथ मानव कल्याण की भी पहल करता है. एक सैन्य परिवार में पली-बढ़ी शेफाली अपने पिता-माता को अपनी ताकत मानती हैं और मानती हैं कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. 

 

5/5

मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब जीतने वाली शेफाली अगले साल फिलीपींस में होने वाली वर्ल्ड मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में संयुक्त राज्य अमेरिका को रिप्रेजेंट करेंगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़