दुनियाभर में क्रिकेट को लेकर दीवानी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खिलाड़ियों के नाम में ही क्रिकेट बसा है.
जब कोई बल्लेबाज साफ तौर पर एलबीडबल्यू आउट होता है तो उसे 'प्लंब' कहते हैं. इंग्लैंड के स्टीफन प्लंब एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन वहां उनका रिकॉर्ड बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा और प्लंब को इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला. फिर साल 1977 में एसेक्स छोड़कर स्टीफन प्लंब नोरफोक चले गए, जहां उन्होंने लंकाशायर के लिए भी क्रिकेट खेला.
'मेडन' वो ओवर होता है जिसमें एक क्रिकेटर कोई भी रन न बना पाया हो. आपको बता दें कि स्कॉटलैंड के क्रिकेटर ग्रेगर मेडन को मुख्य रूप से बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन वो एक ठीक-ठाक ऑफ स्पिनर और विकेटकीपर भी थे. कुल मिलाकर मेडन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग, तीनों में अपना योगदान दिया. हालाँकि इस खिलाड़ी के नाम में मेडन आता है पर इन्होंने कभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेडन ओवर नहीं फेंका.
'निक' का मतलब होता है बल्ले का हल्का किनारा. इंग्लैंड के निक नाइट, मार्कस ट्रेस्कोथिक के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर रहे और दोनों की जोड़ी काफी अच्छी जमती थी. नाइट ने इंग्लैंड के लिए 100 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 3,637 रन बनाये. उनके करियर की एक और खास बात ये है कि साल 2003 में हुए वर्ल्ड कप में निक नाइट ने ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की 100 मील/घंटे की रफ्तार वाली बॉल खेली थी. वैसे इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है कि नाइट अपने करियर में कितनी बार गेंद को 'निक' करने के बाद विकेट के पीछे लपके गए.
'रोलर' एक ऐसा यंत्र है जिसकी सहायता से पिच की सतह को बराबर किया जाता है. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी विलियम रोलर ने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. फिर साल 1881 से लेकर साल 1890 तक रोलर सरे टीम के रेगुलर सदस्य रहे. उस दौरान विलियम रोलर की टीम ने 6 बार काउंटी चैंपियनशिप जीती थी. रोलर अपने वक्त के शानदार ऑलराउंडर थे. उन्होंने 120 प्रथम श्रेणी मैचों में 3820 रन बनाये और साथ ही 190 विकेट भी अपने नाम किए थे.
'बॉल' टेस्ट के लिए लाल और गुलाबी और वनडे और टी20 क्रिकेट के लिए सफेद रंग की बॉल का इस्तेमाल किया जाता है. इंग्लैंड के युवा गेंदबाज जेक बॉल ने अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं. जेक बॉल ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में लॉर्ड्स में अपना डेब्यू किया था. वहीं बॉल ने इंग्लैंड के लिए 18 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं. देखा जाए तो एक गेंदबाज होने के नाते जेक बॉल का नाम उन पर काफी सूट करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़