क्रिकेट के इन महान बल्लेबाजों ने अपने करियर में कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जिन्हें वो याद नहीं रखना चाहेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. सचिन ने अपने 24 साल के लंबे और शानदार करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला था, जिनमें उन्होंने 34,357 रन अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 100 शतक भी लगाए थे. इन सबके अलावा तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 708 बार आउट भी हुए थे, इसी वजह से सचिन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने का नाम दूसरे नंबर पर है. उन्होंने अपने करियर में 652 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, जिनमें उनके नाम 25,957 रन दर्ज हैं. इन रनों में 54 शतक भी शामिल हैं. इन मुकाबलों में जयवर्द्धने 663 बार आउट हुए थे.
इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम भी शामिल है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में 42 शतक लगाकर 21,032 रन अपने नाम लिखवाए थे. अपने इंटरनेशनल करियर में जयसूर्या 616 बार आउट होकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम चौथे नंबर पर है. संगकारा ने अपने बेहतरीन करियर में 513 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, जिनमें उन्होंने 28,016 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 63 शतक भी जड़े थे. वहीं इन मुकाबलों में कुमार संगकारा कुल 599 बार आउट हुए थे.
क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 560 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 27,483 रन बनाए थे. इस दौरान पोंटिंग 598 बार आउट हुए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़