नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है. फैंस क्रिकेटर्स के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. भारतीय टीम के कुछ फेमस क्रिकेटर्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से ही शादी की है और पक्के प्रेमी साबित हुए हैं. आइए आपको बताते हैं इन क्रिकेटर्स के बारे में और उनकी खूबसूरत पत्नियों के बारे में.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं. उन्होंने राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) के साथ 2014 में मुंबई में शादी की थी. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और बचपन के दोस्त हैं. रहाणे बेहद कम बोलने वाले और शर्मिले क्रिकेटर हैं.
भारत के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2015 में रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से शादी की थी. दोनों के बीच 7 साल लंबा रोमांस चला और उसके बाद उन्होंने शादी कर ली. रितिका को कई बार रोहित के साथ स्टेडियम में मौजूद पाया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में शामिल मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने 2013 में हावड़ा की रहने वाली सुष्मिता रॉय (Sushmita Roy) से शादी की थी. दोनों का 6 साल लंबा रोमांस चला. इनकी मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी, फिर दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली.
टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी बचपना की दोस्त से शादी रचाई है. रैना ने 3 अप्रैल 2015 में प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) से शादी की थी. आज दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं और दोनों ही मेरठ के रहने वाले थे.
अनुष्का शर्मा (anushka Sharma) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से 2017 में शादी की थी. अनुष्का बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनके खूबसूरत फोटो को लोग काफी पसंद करते हैं. उनकी एक बेटी भी है
टीम इंडिया के खेल चुके तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (Ashok Dinda) ने भी अपने बचपन की दोस्त श्रेयसी रुद्र (Sreyasi Rudra) को अपनी जीवन साथी बनाया. श्रेयसी पेशे से इंजीनियर हैं. दोनों की गहरी दोस्ती प्यार में बदल गई .
ट्रेन्डिंग फोटोज़