जब Cheteshwar Pujara के लिए बेटी ने कहा, 'जहां उन्हें चोट लगी है वहां मैं Kiss करूंगी और वो ठीक हो जाएंगे'
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आज 33 साल के हो चुके हैं. ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने बेहद संयम भरी पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स के पसीने छुड़ा दिए. इस दौरान कंगारू गेंदबाजों ने कई बार बाउंस गेंद फेंकी जिसकी वजह से पुजारा को चोटें आईं. इसके बावजूद वो क्रीज पर डटे रहे. जब पुजारा की बेटी अदिति ने उन्हें चोट का शिकार होते हुए देखा, तो मां से कहा कि वो पापा का इलाज करेंगी.
ब्रिसबेन टेस्ट में किया कमाल

संयम भरी पारी की तारीफ

टी-20 के दौर में हर कोई पुजारा की संयम भी पारी की अहमियत नहीं समझ पाता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के जानकार को पता है कि संभल कर खेलना इस फॉर्मेट में कितना जरूरी है. यही वजह है कि सिडनी टेस्ट (Sydney Test) को ड्रॉ कराने और ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में भारत को जीत दिलाने में पुजारा के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है. उनके इस खेल की हर तरफ तारीफ हुई है.(फोटो-PTI)
बेटी ने बताया चोट का इलाज

इंडियंस एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बताया कि जब उन्हें चोट लग रही थी तो उनकी पत्नी पूजा पाबरी (Puja Pabari) ने अपनी बेटी की नजर टेलीविजन से हटाने की कोशिश की. पुजारा की 2 साल की बेटी ने कहा, 'जहां उन्हें चोट लगी है वहां मैं किस (Kiss) करूंगी और वो ठीक हो जाएंगे.' (फोटो-PTI/INSTAGRAM)
पुजारा को आई हंसी
