Advertisement
trendingPhotos865720
photoDetails1hindi

दूसरी बार पापा बनेंगे Harbhajan Singh, पत्नी Geeta Basra ने दिखाया Baby Bump

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) दोबारा पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने इसकी जानकारी दी है. आईपीएल 2021 के बाद भज्जी के घर किलकारी गूंजेगी. वो इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से भारत की मेगा टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे. 

जुलाई में बनेंगे पिता

1/5
जुलाई में बनेंगे पिता

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra)  ने भज्जी और अपनी 4 साल की बेटी हिनाया हीर प्लाहा (Hinaya Heer Plaha) के साथ ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कीं. बसरा ने लिखा है, 'जल्द ही।. जुलाई 2021.'

बड़ी बहन बनने वाली हैं हिनाया

2/5
बड़ी बहन बनने वाली हैं हिनाया

फोटो में बेटी हिनाया हीर प्लाहा (Hinaya Heer Plaha)  एक टी-शर्ट थामे नजर आ रही हैं, जिसपर लिखा है, 'जल्द ही मैं बड़ी बहन बनने वाली हूं.'

फैंस दे रहे हैं बधाई

3/5
फैंस दे रहे हैं बधाई

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और गीता बसरा (Geeta Basra) को उनके फैंस सोशल मीडिया पर मुबारकबाद दे रहे है.

2015 में हुई थी शादी

4/5
2015 में हुई थी शादी

क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) 29 अक्टूबर 2015 को शादी के बंधन में बंध गए थे.

2016 में पहली बार पिता बने थे भज्जी

5/5
2016 में पहली बार पिता बने थे भज्जी

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra)  ने 27 July 2016 को पहली संतान हिनाया हीर प्लाहा (Hinaya Heer Plaha) को जन्म दिया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़