IND vs AUS Final World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम छोर पर आ चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेंगी. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आज हम आपको दुनिया के 5 बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित है. ये स्टेडियम 800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार लोग बैठ सकते हैं.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया में स्थित है. साल 1853 में इस मैदान की स्थापना हुई थी. इस स्टेडियम में 90 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम ईडन गार्डन है और ये कोलकाता में स्थित है. 1864 में इस स्टेडियम की स्थापना की गई थी. इस स्टेडियम की सीटिंग केपेसिटी 68,000 है.
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में स्थित है. इस स्ट्रेडियम में 65 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का नाम वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर रखा गया है.
दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में स्थित है. इस स्टेडियम में 55 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़