Advertisement
trendingPhotos948195
photoDetails1hindi

IND vs SL: भारत-श्रीलंका का तीसरा ODI आज, इस Playing 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज दोपहर कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बचे से शुरू होगा.

टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव!

1/6
टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव!

टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहला और दूसरे वनडे मैच में जीत चुकी है और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. अब तीसरे और आखिरी मैच में पूरी उम्मीद हैं कि प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

 

टीम इंडिया में 4 अनकैप्ड प्लेयर्स

2/6
टीम इंडिया में 4 अनकैप्ड प्लेयर्स

भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा. लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद इन 4 अनकैप्ड में से कुछ प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है.

 

 

संजू सैमसन लेंगे मनीष पांडे की जगह

3/6
संजू सैमसन लेंगे मनीष पांडे की जगह

मनीष पांडे पहले वनडे मैच में फ्लॉप साबित हुए थे, वह 40 गेंदों पर मात्र 26 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे वनडे में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. मनीष पांडे के इस खराब प्रदर्शन के बाद तीसरे वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को डेब्यू का मौका मिल सकता है. संजू सैमसन पिछले काफी साल से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

कुलदीप यादव की जगह राहुल चाहर

4/6
कुलदीप यादव की जगह राहुल चाहर

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस मैच में लेग स्पिनर राहुल चाहर को वनडे में डेब्यू का मौका देना चाहेंगे. राहुल चाहर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. अब वह तीसरे वनडे में कुलदीप यादव की जगह राहुल चाहर डेब्यू कर सकते हैं. राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब भी उन्हें वनडे डेब्यू का इंतजार है. बता दें कि राहुल चाहर रिश्ते में तेज गेंदबाज दीपक चाहर के भाई लगते हैं. 

देवदत्त पड्डिकल या रूतुराज गायकवाड़?

5/6
देवदत्त पड्डिकल या रूतुराज गायकवाड़?

भारत पारी की शुरुआत के लिए शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ को उतारा जाता है ये देखने वाली बात होगी. शॉ ने पहले दो मैच में 43 और 13 रन बनाए हैं. वो अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन हो सकता है कि देवदत्त पड्डिकल या रूतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जाए. उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार कह चुके हैं कि हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर कोई मसला नहीं है लिहाजा बड़ौदा के इस खिलाड़ी और उनके भाई कृणाल पंड्या के खेलने की उम्मीद है 

 

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

6/6
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की पूरी टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल/ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, क्रुणाल पांड्या,राहुल चाहर,  युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़